सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने हरदोई में एक चौंकाने वाला बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि जिस तरह गौतम अडानी के पीछे सरकार खड़ी है तो अडानी का माल बढ़ रहा है उसी तरह अपराधियों के पीछे सरकार खड़ी रहती है तो अपराधी बढ़ते हैं. जब कोई वारदात हो जाती है तब सरकार एक्शन में आती है.
ओपी राजभर ने गाजीपुर में ग्रामसभा तिलाड़ी विधानसभा जंगीपुर में पार्टी सम्मेलन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया.
जब राजभर से प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुद्दे से जोड़कर बाहुबली नेता बृजेश सिंह और मुख्तार अंसारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा,
“सरकार दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की, तीन पैदा कर दी तो कार्रवाई हुई दो. सरकार ने 61 माफियाओं की सूची जारी की है. सरकार यही कहती है कि यूपी छोड़कर माफिया गुंडा चले गए तो यह तीन कहां से आ गए? जिस तरह अडानी के पीछे सरकार खड़ी है, अडानी का माल बढ़ रहा है उसी तरह अपराधियों के पीछे सरकार खड़ी रहती है तो अपराधी बढ़ते हैं. विकास दुबे कहां थे? तीन साल तक नहीं दिखाई दिए सरकार को. अगर घटना नहीं हुई होती तो विकास दुबे का पता लगता? सरकार अतीक अहमद को नहीं जानती थी? जेल से अपराधी क्या-क्या करते हैं? जेल से ही लोग हत्या करते हैं? क्या यह सरकारों को नहीं पता है, जब हत्या हो जाती है तब सरकार एक्शन में आती है.”
ओपी राजभर ने बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई को लेकर कहा, “इस मामले पर किसी भी दलित और पिछड़े नेता की जुबान नहीं खुल रही है. अखिलेश यादव की जब नीतीश कुमार से मुलाकात हुई थी तो उनको इस बात का विरोध करना चाहिए था.”
ADVERTISEMENT