श्रीकांत केस: त्यागी समाज की महापंचायत में उठी ये मांगे, प्रशासन ने मांगा 10 दिन का समय

भूपेंद्र चौधरी

• 12:41 PM • 21 Aug 2022

कथित नेता श्रीकांत त्यागी के महिला से गाली-गलौच करने के बाद गैंगेस्टर लगने के अलावा अन्य कई मामलों को लेकर रविवार को त्यागी समाज ने…

UPTAK
follow google news

कथित नेता श्रीकांत त्यागी के महिला से गाली-गलौच करने के बाद गैंगेस्टर लगने के अलावा अन्य कई मामलों को लेकर रविवार को त्यागी समाज ने नोएडा में महापंचयत की. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के अलग-अलग स्थानों से आए हजारों त्यागियों ने एकजुट होकर गेंझा और भंगेल के रामलीला ग्राउंड में महापंचायत की. इस दौरान त्यागी समाज ने अपनी मांगे रखीं जिसपर प्रशासन ने 10 दिन का समय मांगा है. प्रशासन के आश्वासन के बाद महापंचायत खत्म हो गई.

यह भी पढ़ें...

महापंचयत में इस बात की मांग उठी कि गाली देने को लेकर श्रीकांत के खिलाफ जिस तरह से कार्रवाई हुई उसी तरह स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा पर भी कार्रवाई हो. समाज के 6 लड़के बेगुनाह जेल गए थे, उनके मुकदमे वापस लिए जाएं. त्यागी समाज के लोगों ने डीएम को अपना ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में डीएम को 10 दिन का समय दिया है.

त्यागी समाज का ये है आरोप

त्यागी समाज का आरोप है कि वह सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अनु त्यागी जो कि श्रीकांत की पत्नी हैं और उनके रिश्तेदार के साथ पुलिस ने ज्यादती की है, त्यागी समाज के लोगों की मांग है कि श्रीकांत की पत्नी और बीवी को खाना देने गए सोसाइटी में 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. उनके केस को वापस लिया जाए.

जिस तरीके से श्रीकांत द्वारा गाली देने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करके जेल भेजा गया उसी तरह डॉ. महेश शर्मा ने भी पुलिस के सीनियर ऑफिसर को गाली दी है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. जिसके लिए महापंचायत में डीएम सुहास एलवाई, नोएडा डीसीपी हरिश्चंद्र को ज्ञापन सौंपा गया है. स्थानीय प्रशासन ने 10 दिन का समय मांगा है. वहीं त्यागी समाज का आरोप है सभी मांगों को 10 दिन में पूरा नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.

आपको बता दें कि पंचायत के संचालन के दौरान स्टेज पर जमकर गहमागहमी हुई और महेश शर्मा मुर्दाबाद के नारे लगे. इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली हरियाणा के तमाम लोग भी उपस्थित हुए. हजारों की संख्या में त्यागी समाज के लोग आए.

पंचायत समाप्त होने के बाद यूपी तक ने पंचायत अध्यक्ष बीपी त्यागी से बात की. उन्होंने बताया कि ये महापंचायत बहुत ही अच्छे तरीके से संपन्न हुई है. इसमें जिन मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा है उसके लिए स्थानीय प्रशासन ने 10 दिन का समय मांगा है, लेकिन इन 10 दिनों के अंदर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो त्यागी समाज उग्र आंदोलन करेगा.

वही मंगेराम त्यागी ने कहा कि हमारा वैर सरकार और प्रशासन से नहीं है. स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा से है. जो भी ये प्रकरण करवाया है वो महेश शर्मा ने कराया है. हम और हमारा त्यागी समाज ये कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं आपको बता दें कि बाद में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी स्टेज पर पंहुचीं जहां उन्होंने सभी का साथ देने के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी इसी तरह साथ देने की अपील की.

त्यागी समाज की महापंचायत: नोएडा पुलिस ने रूट किया डायवर्ट, घर से निकलने से पहले इसे देखें

    follow whatsapp