Uttar Pradesh News: पाकिस्तान छोड़कर भारत आई सीमा गुलाम हैदर (Seema Haider) और सचिन की प्रेम कहानी की चर्चा हर तरफ हो रही है. इसे लेकर न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान में भी लोग खूब बातें कर रहे हैं. इन दोनों का कहना है कि इन्हें ऑनलाइन गेम पबजी खेलते खेलते एक दूसरे से प्यार हो गया. अब सीमा ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ रह रही है. वहीं सीमा हैदर की इस प्रेम कहानी के चर्चे के बीच बिहार के सारण में बाल कलाकार और गायक रौनक रत्न का एक गाना काफी वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
बाल कलाकार के ये गाना हो रहा तेजी से वायरल
बाल कलाकार रौनक रतन में एक गाना गाकर तंज कसा है. उसने अपने गाने से सीमा और सचिन के प्यार की चर्चा करते हुए कहा है कि, ‘आशिक प्यार में चांद तोड़कर लाने की बात कहते है,लेकिन सीमा अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आ गई. ‘ इस गाने में सीमा के ऊपर धार्मिक लोगों की प्रतिक्रियाओं पर भी तंज कसा है. किस तरह से रौनक ने गाने के माध्यम से पूरे घटनाक्रम को दिखाने की कोशिश है. PUBG खेलते-खेलते हो गए प्यार पर भी गाने के बोल में गाया गया है.
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर
बता दें कि इस गाने को रौनक के पिता रत्नेश ने लिखा है. फिलहाल गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी. फिलहाल वह अपने बच्चों के साथ सचिन के घर पर रह रही है. सीमा ने उसको पाकिस्तान वापस भेजने पर जान का खतरा बताया है. सीमा के पहले पति ने भारत सरकार से उसकी पत्नी और बच्चों को वापस भेजने की अपील की है. जिसपर सीमा ने कहा कि अगर उसे वापस पाकिस्तान भेजा गया तो वहां उसकी हत्या कर दी जाएगी. उसने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाकर सचिन से शादी की है.
ADVERTISEMENT