UP News: दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर स्थित खोड़ा इलाके से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक हादसे में महिला और उसके तीन साल के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा बुधवार शाम साढ़े सात बजे हुआ, उस वक्त इलाके में तेज बारिश हो रही थी. बताया जा रहा है कि 23 साल की तनुजा और उसका 3 साल का बेटा प्रियांश घर जा रहे थे. जब दोनों खोड़ा कॉलोनी के पास पहुंचे तो वहां बारिश का पानी जमा था, जिसकी वजह से अचानक प्रियांश एक खुले नाले में फिसल गया. पानी इतना ज्यादा था कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था.
ADVERTISEMENT
बेटे को फिसलता देख मां उसे बचाने के लिए नाले में कूद पड़ी. मगर बारिश की वजह से फिसलन बहुत थी, और दोनों डूब गए. हालांकि आसपास के लोगो ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की. इसके बाद दमकल विभाग की डिजास्टर यूनिट को बुलाया है. डिजास्टर यूनिट ने रात करीब 11 बजे दोनों मां-बेटे को नाल से बाहर निकाला.
इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने दोनों मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
ADVERTISEMENT