लखनऊ: मुलायम सिंह यादव के निधन पर रो-रोकर पायल किन्नर बोलीं – ‘हम सभी टूट गए अंदर से’

आशीष श्रीवास्तव

• 06:32 AM • 10 Oct 2022

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. मुलायम ने गुरुग्राम स्थित मेदांता में सोमवार…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया.

मुलायम ने गुरुग्राम स्थित मेदांता में सोमवार सुबह 8.15 बजे अंतिम सांस ली.

मुलायम के निधन से उनके पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

सपा किन्नर सभा की अध्यक्ष पायल किन्नर ने मुलायम के निधन पर शोक जताया है.

शोक जताते हुए पायल किन्नर भावुक हो गईं और उनके आंखों में आंसू आ गए.

पायल किन्नर कहा कि यह हमारे पूरे देश के लिए बहुत दुख की बात है.

“हमारे नेता जी बहुत अच्छे थे, वो लोगों के लिए बहुत कुछ करते थे.”

“किन्नर, महिला, युवा, आम आदमी…सबके लिए मुलायम बहुत कुछ करते थे.”

पायल किन्नर ने कहा कि नेता जी के निधन से हम सभी अंदर से टूट गए हैं.

मुलायम के निधन से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट देखें

    follow whatsapp