ADVERTISEMENT
अपने एग्जिक्यूटिव लाउंज की वजह से इन दिनों आगरा कैंट रेलवे स्टेशन सुर्खियों में है.
दरअसल, हुआ यूं कि स्टेशन के एग्जिक्यूटिव लाउंज के वाशरूम का प्रयोग 2 ब्रिटिश पर्यटकों ने लघुशंका के लिए किया.
इसके एवज में पर्यटकों से 112-112 रुपये GST सहित वसूले गए, जो दोनों को काफी ज्यादा लगे. इसके बाद यह मामला मीडिया तक पहुंचा गया.
मामले के तूल पकड़ने के बाद यूपी तक ने आईआरसीटीसी के लाउंज प्रबंधक विवेक शर्मा से बातचीत की.
बकौल शर्मा, ये 112 रुपये लघुशंका के नहीं बल्कि लाउंज में प्रवेश के होते हैं.
उन्होंने बताया कि एग्जिक्यूटिव लाउंज में रुकने के लिए मिनिमम शुल्क 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 112 रुपये कर दिया गया है.
शर्मा के अनुसार, इसका भुगतान करने के बाद कॉम्प्लिमेंट्री कॉफी दी जाती है. लोग वॉशरूम का इस्तेमाल और फ्री वाईफाई का उपयोग भी कर सकते हैं.
आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति 112 रुपये का भुगतान करता है, तो वह इस लाउंज में 2 घंटे तक रुक सकता है.
ADVERTISEMENT