सुल्तानपुर: बाप-बेटी कैसे बने एक साथ लेखपाल? कहानी पढ़कर आप भी कहेंगे वाह!

महेश शर्मा

• 12:46 PM • 02 Jan 2024

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां बाप-बेटी एक साथ लेखपाल बन गए हैं और यह परिवार चर्चाओं में…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां बाप-बेटी एक साथ लेखपाल बन गए हैं और यह परिवार चर्चाओं में आ गया है. परिवार में दोहरी खुशी से हर कोई प्रसन्न है. पिता जहां सेना से रिटायर्ड होकर लेखपाल के पद पर चयनित हुए हैं तो वहीं बेटी ने पहले प्रयास में ही बाजी मार ली है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, बल्दीराय तहसील अंतर्गत उमरा पूरे जवाहर तिवारी गांव के रवींद्र त्रिपाठी 2019 में सेना से रिटायर्ड हुए हैं. सैनिक के पद से सेवानिवृत के बाद उन्होंने घर बैठना मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने अपनी बेटी प्रिया त्रिपाठी के साथ पढ़ाई शुरू कर दी.

बाप ने जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) का प्रशिक्षण लिया तो बेटी ने डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) किया. फिर बाप-बेटी ने लखनऊ में राजस्व लेखपाल की परीक्षा दी. उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित लेखपाल भर्ती का रिजल्ट आया तो बाप-बेटी एक साथ सफल हुए.

अपनी इस सफलता पर बाप-बेटी दोनों खुश हैं. बाप-बेटी की यह सफलता पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है. जिन्हें भी इस खबर के बारे में पता चल रहा है वो बाप-बेटी दोनों की तारीफ कर रहा है.

    follow whatsapp