यूपी विधानसभा में मंगलवार को योगी सरकार का पहला अनुपूरक बजट पारित किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 33 हज़ार 700 करोड़ का बजट धवनिमत से पारित हुआ. बजट चर्चा पर सभी दलों के नेताओं ने बोला उसके बाद मुख्यमंत्री ने चर्चा का जवाब दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 37 वर्षों बाद ऐसा मौक़ा आया जब पूर्ण बहुमत से सत्ता आयी.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा यूपी सरकार ने जो कहा वो कर के दिखाया और जितना किया उतना ही जनता के सामने बताया. सीएम योगी ने सदन में कहा ‘यूपी जैसे राज्य में दंगे होते थे. लोगों के मन में उत्तर प्रदेश का नाम सुन कर डर पैदा होता था. देश के सबसे बड़े राज्य की जो स्थिति पहले थी वो विकास में बाधक थी. लेकिन 5 वर्ष के दौरान यूपी के बारे में पर्सेप्शन बदला है.
सीएम योगी ने अपने सरकार की उपलब्धियाँ गिनायीं
कोरोनकाल में बड़ी संख्या में श्रमिक दूसरे राज्यों से यूपी में आए थे. राज्य सरकार में उनके लिए व्यवस्था की थी. सीएम योगी ने कहा कि ‘कोरोनाकाल में लोगों को लगता था कि माइग्रेंट श्रमिक कहां जाएंगे. उनको लाने के लिए यूपी की सरकार ने काम किया है. 2018 में आयी ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ के मॉडल की सफलता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें भी प्रदेश में सफलता मिली. यूपी दंगामुक्त हो सकता है यूपी ने करके दिखाया. आज हर व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है.’
अनुपूरक बजट पर चर्चा में भाग लेने वाले विपक्ष के विधायकों का भी मुख्यमंत्री ने धन्यवाद किया. सीएम योगी ने कहा ‘ जिन सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया उनका धन्यवाद. उत्तर प्रदेश ने अपने वित्तीय प्रबंधन का लोहा मनवाया है. न सिर्फ़ इन्फ़्रस्ट्रक्चर को बल्कि लोक कल्याण के कार्यों में भी काम किया.
दरअसल यूपी ने देश की 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लिए 1 ट्रिलियन की भागीदारी करने का लक्ष्य तय किया है. इसकी बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट में किए गए प्रावधान को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि ‘5 वर्षो में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ. यूपी डाटा सेंटर का हब बन रहा. यूपी एक्सपोर्ट का हब बन रहा है. पहले जहां 2015-16 में एक्सपोर्ट 50 हजार करोड़ था आज 1.56 लाख करोड़ हुआ.आज यूपी 6 एक्सप्रेस वे वाला यूपी पहला राज्य बन गया है.’ मुख्यमंत्री ने बजट ओर चर्चा का जवाब देते हुए चीनी मिलों का ज़िक्र किया.चीनी मिल बंद हो रही थीं वहीं यूपी की चीनी आज एक्पोर्ट हो रही है.
यूपी में औद्योगिक विकास की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘आज यूपी में 9 एयरपोर्ट फंक्शनल हैं. बेहतरीन कनेक्टिविटी ने यूपी के विकास को गति दी है.’ पुलिस के आधुनिकीकरण की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 लाख 64 हज़ार पुलिस भर्ती को पूरी तत्परता के साथ यूपी सरकार ने किया।पुलिस की क्षमता बढ़ाने की कोशिश की गयी.
यूपी में भी होंगे G20 के आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के उन बातों पर जवाब देते हुए शहरों के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बजट को ज़रूरत बताया।हम लोगों ने काम किया है. उन्होंने कहा कि सभी मयुनिसिपल कॉर्परेशन को ITMS के साथ जोड़ा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी कि G20 के आयोजनों में यूपी की भी भूमिका रहेगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘G20 का नेतृत्व प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भारत नेतृत्व करेगा. G20 का भी कुछ समिट यूपी में होना है. यूपी इसमें भी भूमिका निभाएगा.’2025 में महाकुंभ की अग्रिम तैयारी के लिए 521 करोड़ रुपए दिए गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि ‘दिव्य और भव्य कुम्भ में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे. 2025 में हमारी सरकार को फिर से दिव्य और भव्य कुम्भ का आयोजन करने का मौका मिलेगा. इसके लिए भी धन की व्यवस्था की गयी है.’
नोएडा की इस सोसाइटी ने जारी किया अजीबोगरीब फरमान, बैचलर्स को दिया फ्लैट खाली करने का आदेश
ADVERTISEMENT