उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के घूम रही एक महिला की सीसीटीवी फुटेज देखकर लोग हैरान और दहशत में है. कई मुहल्लों के सीसीटीवी कैमरे में महिला नग्नाअवस्था में घूमती हुई दिख रही है. यहीं नहीं महिला लोगों के दरवाजे पर लगी बेल बजाती है और इस वजह से महिला को लेकर लोग दहशत में हैं. वहीं कोतवाली मिलक क्षेत्र के मोहल्ला नसीराबाद निवासी पूर्व सभासद सीमा देवी के घर पर भी नग्नावस्था महिला ने दस्तक दी. काफी देर तक उनके दरवाज़े पर खड़ी होकर बैल बजाती रही.
ADVERTISEMENT
इस बात की शिकायत सीमा देवी ने कोतवाली मिलक में लिखित में दी है. सीओ मिलक रवि खोखर ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही सीओ ने अपनी टीम से और आम जनता से यह अपील भी की है कोई भी उस महिला को देखे तो पहले उस महिला को वस्त्र पहनाए उसके बाद 112 को फोन करें.
बरहाल, यह महिला कौन है, मन बुद्धि महिला है या कोई भूत प्रेत, अभी इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. वहीं महिला का नग्नाअवस्था में वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. दरअसल, यह पूरी घटना यूपी में जनपद रामपुर के मोहल्ला नसीराबाद निवासी पूर्व सभासद सीमा देवी के घर की है. जहां 30 जनवरी सुबह की 3 बजे यह निर्वस्त्र महिला पूर्व सभासद सीमा देवी के घर पहुँचती है और डोर बेल बजाने लगती है. कुछ देर बाद महिला वहां से चली गई. वहीं पूर्व सभासद ने इसको लेकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
इस घटना के बारे में सीओ मिलक रवि खोखर ने लोगों से अपील की है कि मानवता के नाते सबसे पहले जो भी उस महिला को देखे उसे वस्त्र पहनाएं और कोई भी स्थानीय नागरिक उसके साथ किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार ना करें. उसके बाद 112 पर, चौकी इंचार्ज, थाना इंचार्ज, को या मुझे सूचित करे ताकि आगे की कार्रवाई की जाए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में 29/ 30 की रात को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला नग्न अवस्था में एक घर के आगे घंटी बजा कर वहां पर खड़ी दिख रही है उसके बाद महिला वहां से चली जाती है यह महिला कौन है क्या है इसकी जांच की जा रही है. उस पूरे कस्बे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT