साजिश्ता ने क्लास में हिंदू बच्चे को मुस्लिम स्टूडेंट से पिटवाया, टीचर-छात्र के खिलाफ केस दर्ज

अनूप कुमार

• 08:00 AM • 29 Sep 2023

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने एक टीचर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. इस शिक्षिका पर गंभीर आरोप है. इसके…

UPTAK
follow google news

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने एक टीचर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. इस शिक्षिका पर गंभीर आरोप है. इसके खिलाफ आरोप है कि इसने शिक्षा के मंदिर में सांप्रदायिक नफरत फैलाई. दरअसल साजिश्ता नाम की इस शिक्षिका ने अपने मुस्लिम छात्र के हाथों हिंदू छात्र की पिटाई करवाई. साजिश्ता नाम की इस टीचर ने मुस्लिम छात्र से कहा कि वह दोनों हाथों से उसके गालों पर थप्पड़ मारे. फिर क्या था, टीचर के कहने पर छात्र ने भी अपने हिंदू सहपाठी के थप्पड़ मार दिए. अब इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ तो केस दर्ज किया ही है बल्कि पुलिस ने उस छात्र के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है, जिसने टीचर के कहने पर थप्पड़ मारे थे. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि इस घटना के बाद पीड़ित छात्र तनाव में आ गया. वह गुमसुम रहने लगा. परिवार बेटे की अचानक हुई ऐसी हालत देखकर डर गया. छात्र के पिता ने उससे उसकी इस हालत के बारे में पूछा तो पीड़ित छात्र ने सब कुछ अपने पिता को बता दिया. बता दें कि पीड़ित क्लास-5 का छात्र है. 

आखिर क्या में उस दिन हुआ क्या था?

मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला थाना क्षेत्र असमोली में चल रहे सेंट एंथोनी सीनियर स्कूल से सामने आया है. बीते 26 सितंबर को यहां 5वीं क्लास में जो घटना घटी, उसने हड़कंप मचा दिया है. बता दें कि साजिश्ता नाम की शिक्षिका क्लास ले रही थी. इस दौरान आरोपी शिक्षिका ने हिंदू बच्चे से कुछ सवाल पूछे. मगर वह उन सवालों का उत्तर नहीं दे पाया. फिर आरोपी टीचर ने मुस्लिम छात्र से सवाल पूछे. मुस्लिम छात्र ने हर सावल का उत्तर दे दिया. 

आरोप है कि इसके बाद शिक्षिका ने मुस्लिम छात्र से कहा कि वह अपने हिंदू छात्र के दोनों गालों पर जोर से थप्पड़ मारे. टीचर के कहने पर उस छात्र ने भी पीड़ित छात्र के दोनों गालों पर थप्पड़ मार दिए. इस घटना से पीड़ित छात्र तनाव में आ गया और वह गुमसुम रहने लगा. जब परिवार ने छात्र से बात की तब उसने अपने पिता और परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी.  

पुलिस ने शिक्षिका समेत छात्र के खिलाफ भी किया केस दर्ज

बता दें कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ धारा-  153A ,323 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने शिक्षिका को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. दूसरी तरफ पुलिस ने उस छात्र के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है, जिसने पीड़ित छात्र के थप्पड़ मारे हैं. स्कूल की तरफ से शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    follow whatsapp