शराबी ने मचाया उत्पात, स्कूल बस रोककर ड्राइवर को पीटा, ये सब देख डरे बच्चे, Video वायरल

अभिषेक वर्मा

• 08:51 AM • 22 Sep 2022

लखीमपुर खीरी जिले में एक शराबी ने सड़क पर उत्पात मचा दिया. उसने स्कूल जा रही बस को रोका और ड्राइवर को नीचे उतारकर सड़क…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

लखीमपुर खीरी जिले में एक शराबी ने सड़क पर उत्पात मचा दिया.

उसने स्कूल जा रही बस को रोका और ड्राइवर को नीचे उतारकर सड़क पर ही पीटने लगा.

शराबी ने उसके कपड़े फाड़ दिए. ये नजारा देख बच्चे दहशत में आ गए और चीखने लगे.

स्थानीय लोगों ने जब शराबी को पकड़ा तब जाकर ड्राइवर स्कूल बस लेकर जा सका.

कुछ बच्चे तो डर के मारे रोने लग गए. मामले में पुलिस ने शराबी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मामला लखीमपुर खीरी जिले में नीमगांव थाना क्षेत्र के ओयल रोड का है.

वहां मौजूद किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये स्कूल बस सेंट पॉल इंटरनेशनल स्कूल की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि शराबी ने स्कूल बस से पहले एक कार को भी रोका था. उसके ड्राइवर से भी मारपीट की थी.

यहां पढ़ें पूरी खबर….

    follow whatsapp