UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से लोगों को गर्मी से जबरदस्त तरीके से राहत मिली हुई है. वहीं, सोमवार 1, मई को प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद से तामपान में काफी गिरावट देखने को मिली. बारिश के बाद हालात कुछ ऐसे रहे कि लोगों को स्वेटर और जैकेट तक निकालनी पड़ी गईं. मई महीने में ऐसा होगा, ये किसी ने सोचा नहीं था. वहीं, आपको यह भी बता दें कि आज यानी 2 मई को भी उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पिछले कई वर्षों मुकाबले इस बार गर्मी के तेवर कुछ नरम नजर आ रहे हैं, जिससे आम लोग काफी खुश हैं.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि
मौसम विभाग के अनुसार (IMD), मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, पीलीभीत और इसके आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.
तापमान में क्यों दर्ज की जा रही गिरावट?
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा होने के कारण तामपान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि मई महीने के शुरूआती दिनों में मौसम सुहाना ही बना रहेगा.
ADVERTISEMENT