यूपी में बनेंगे ये 6 नए एक्सप्रेसवे, जानिए किन शहरों में फैलेगा वर्ल्ड क्लास सड़कों का जाल

आशीष श्रीवास्तव

18 Aug 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:01 AM)

उत्तर प्रदेश अब सर्वाधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य होने जा रहा है, जहां पर 19 एक्सप्रेसवे बनेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार अब राज्य में 6 और नए…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश अब सर्वाधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य होने जा रहा है, जहां पर 19 एक्सप्रेसवे बनेंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार अब राज्य में 6 और नए एक्सप्रेसवे बनाने जा रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक में आदेश दिया था कि दूरदराज के इलाकों को जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाना है.

इसमें दूसरे चरण में मेरठ से हरिद्वार व प्रयागराज से बनारस तक ग्रीन एक्सप्रेस में निर्माण होगा.

कैबिनेट बैठक में मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी ने यह प्रपोजल सीएम योगी आदित्यनाथ के समाने रखा था.

जो नए प्रस्तावित एक्सप्रेसवे हैं, उनमें प्रयागराज से बनारस एक्सप्रेसवे 110 किलोमीटर और मेरठ से हरिद्वार एक्सप्रेसवे 110 किलोमीटर शामिल है.

इसी तरह गंगा एक्सप्रेसवे से शाहजहांपुर, बरेली होते हुए रामपुर, रूद्रपुर, उत्तराखंड, चित्रकूट से प्रयागराज एक्सप्रेसवे, झांसी से लिंक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, विंध्य एक्सप्रेसवे चित्रकूट से मिर्जापुर भी शामिल हैं.

पराग दूध महंगा हुआ!

    follow whatsapp