जिस रिसॉर्ट में अंकिता भंडारी करती थी काम वहां मेरठ के इस कपल ने OLX पर ढूंढी थी नौकरी

उस्मान चौधरी

• 05:08 PM • 27 Sep 2022

अंकिता भंडारी ऋषिकेष के जिस वनंत्रा रिसॉर्ट में काम करती थी वहां की नौकरी मेरठ के कपल को OLX पर पता चली थी. पत्नी को…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

अंकिता भंडारी ऋषिकेष के जिस वनंत्रा रिसॉर्ट में काम करती थी वहां की नौकरी मेरठ के कपल को OLX पर पता चली थी.

पत्नी को रिसॉर्ट में रिशेप्शन पर और पति को हाउस कीपिंग में नौकरी मिली.

अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चीला नहर से बरामद होने के बाद मेरठ का ये कपल भी सामने आया है.

इस कपल ने रिसॉर्ट में बेहद हैरान करने वाले और शर्मसार करने वाले अनुभव बताए हैं.

कपल ने बताया कि अंकिता के ज्वाइन करने से पहले वे छोड़कर वहां से भाग आए थे.

महिला ने बताया कि उस रिसॉर्ट में सारे गलत काम होते थे. कर्मचारियों को मारा जाता था और महिला कर्मियों को गंदी गालियां दी जाती थी.

एक महीने काम करने के बाद ये कपल मेरठ आ गया तो पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता के फोन आए.

उन्होंने सब ठीक होने और सैलरी बढ़ाने का लालच देकर फिर बुलाया और वही हरकतें शुरू हो गई.

जब कपल ने ये कहा कि सैलरी दे दो हम काम नहीं करेंगे तो उनपर चोरी का इल्जाम लगाकर मिसविहैव किया गया. मारा गया.

जैसे-तैसे कपल वहां से निकला और मेरठ आ गया. अब पुलिस ने उस रिसॉर्ट पर बुल्डोजर चला दिया है.

अगली स्लाइड में पढें पूरी खबर…

यहां पढ़ें पूरी खबर…

    follow whatsapp