उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के 100 दिन पूर हो गए. राज्य सरकार ने इसी साल 25 मार्च को शपथ ली थी. सरकार के गठन के बाद सभी विभागों के लिए प्रथम 100 दिन, छह माह, एक वर्ष, दो वर्ष और पांच वर्ष के लिए कार्य योजना तय की गई थी. ऐसे में योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान परिषद के गठन के बाद 87 वर्ष के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब उत्तर प्रदेश विधान मंडल का उच्च सदन कांग्रेस विहीन भी हो गया है.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने इन 100 दिन में सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही आगामी कार्य योजना पर भी बात की. हाल ही में उपचुनाव के नतीजों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा- 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर और आजमगढ़ की दोनों सीट सपा ने जीती थीं. हालिया उपचुनाव में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा को हासिल हुआ. यूपी के इतिहास में 37 वर्ष बाद यह अवसर आया था जब, कोई सरकार अपने 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करे और फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाए.
सीएम योगी ने गिनाई ये उपलब्धियां
सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने के मौके पर सीएम योगी ने इन 100 दिनों की उपलब्धियों को गिनाया. सीएम योगी ने कहा- 1.67 करोड़ उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को 2 मुफ्त सिलेंडर होली दिवाली पर देने का फैसला लिया गया. 100 दिन में एक लाख नई लड़कियां कन्या सुमंगला योजना से जुड़ीं. 1485 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. 12537 किसानों का गन्ना भुगतान किया गया. 8 लाख किसानों को फसली कर्ज दिया गया. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनाकर तैयार, पीएम मोदी अगले हफ्ते उद्घाटन करेंगे. 5 नए एयरपोर्ट बनाने की कार्रवाई हुई, एयरपोर्ट ऑथोरिटी से करार हुआ.
हमारा विश्वास केवल भाषण देने में नहीं- सीएम योगी
सीएम योगी ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. सीएम ने कहा कि हमारा विश्वास भाषण देने में नहीं बल्कि जो कहा है सो किया है पर है. 100 दिन में बीजेपी के 130 संकल्प में से 97 संकल्प पर काम शुरू हो गया है. अगले 2 साल में बाकियों पर भी काम शुरू करेंग.
10 हजार सरकारी नौकरियां दी गईं- सीएम योगी
रोजगार के विषय पर बोलते हुए सीएम ने कहा, ‘यूपी अब डाटा सेंटर बनने का हब बन रहा है. 4 नए सेंटर के जरिए 4000 युवकों को रोजगार दिया गया. प्रदेश में बेरोजगारी की दर में गिरावट आई, 10 हजार सरकारी नौकरी दी गईं. निवेश से 5 लाख प्रत्यक्ष और 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर दिए गए. हमने 1.90 लाख रोजगार के लिए 16000 करोड़ रुपये के लोन दिए.’
माफियाओं की 844 करोड़ की संपत्ति जब्त- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा- ‘इन 100 दिनों में 844 करोड़ रुपए की माफियाओं और पेशेवर अपराधियों की संपत्ति को जब्त करके अपनी उस प्रतिबद्धता को एक बार फिर से सबके सामने प्रस्तुत किया है. 76 हजार से अधिक पार्किंग स्थल भी मुक्त किए गए. ये पहली बार हुए की धर्मस्थलों से माइक हट जाएं और लोगों को बेवजह शोरगुल से मुक्ति मिले. 1 लाख 20 हजार से अधिक ऐसे माइक थे जो या तो हटाए गए या उनकी आवाज को कम किया गया.’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम लोगों ने 5 वर्ष की जो कार्य योजना तैयार की है, इसमें 100 दिन के जो लक्ष्य तय किए गए थे, उन लक्ष्यों को सफलतापूर्वक बढ़ाने का कार्य भी हम लोग वर्तमान में कर रहे हैं. कार्य योजना तैयार करने में हमने तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया. पहली बार ई-पेंशन की सुविधा लागू हुई है. विधानसभा का स्तर ई-विधान के साथ संपन्न हुआ है.’
सीएम ने बताया कि कैसा था 2017 से पहले का यूपी
सीएम योगी ने कहा, ‘हम सब जानते हैं कि 2017 से पहले यूपी परिवारवाद, जातिवाद, दंगों के लिए जाना जाता था. यूपी के अंदर एक बड़ी अजीब सी स्थिति थी. 2017 से पहले यूपी के सामने पहचान का संकट था. विगत 5 वर्षों में हमने कानून व्यवस्था की बेहतरी पर काम किया. इससे यूपी के परसेप्शन के बारे में आम जन मानस में विश्वास पैदा हुआ. यूपी के बारे में लोगों की धारणाएं बदलीं.’
जब लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने ऐसा गीत गया कि भावुक हो गए सीएम योगी, आंखें भर आईं
ADVERTISEMENT