IPS प्रभाकर चौधरी का ये बयान हुआ वायरल, क्या ट्रांसफर के पीछे की असली वजह सामने आई? देखिए

यूपी तक

• 06:45 AM • 31 Jul 2023

IPS Prabhakar Chaudhary News: उत्तर प्रदेश के बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है. तबादले के बाद फिलहाल, प्रभाकर चौधरी को…

UPTAK
follow google news

IPS Prabhakar Chaudhary News: उत्तर प्रदेश के बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है. तबादले के बाद फिलहाल, प्रभाकर चौधरी को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का कमांडेंट बनाया गया है. बता दें कि बीते मार्च के महीने में प्रभाकर चौधरी ने बरेली के एसएसपी का चार्ज संभाला था. दरअसल, रविवार को बरेली में कांवड़ियोंम के जत्थे पर लाठीचार्ज किया गया, जिसके कुछ देर बाद ही प्रभाकर चौधरी के तबादले की खबर सामने आई. वहीं, अब प्रभाकर चौधरी के तबादले की वजह उनका बयान बताया जा रहा, जो उन्होंने कांवड़ियों पर कार्रवाई के बाद दिया था.

यह भी पढ़ें...

आखिर क्या कहा था प्रभाकर चौधरी ने?

सुबह से समझाया जा रहा था कि गैर परंपरागत जुलूस न निकाला जाए…क्योंकि आगे दूसरे वर्ग की आबादी पड़ती है. ईगो का माहौल बना लिया था…फिर भी हम आए समझाते रहे. दूसरे पक्ष से हमने सहमति बना ली थी, इनके कहने पर. फिर दोबारा हम बात करने आए तो उसमें कुछ खुराफाती लोग शामिल हो गए. ऐसी भी आशंका है कि दो-चार लोग उसमें दारू पी कर आ गए थे. चार घंटे तक समझाया गया…ये नहीं माने, अग्रेसिव हो गए…बहुत अभद्रता और सारी चीजें करना शुरू कर दिए.”

उन्होंने आगे कहा था, “…ऐसा भी प्रतीत हो रहा है कि उनके पास कुछ अवैध वेपन भी थे. कट्टा भी था किसी के पास, ऐसी सूचना भी है. इसके बाद हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को डिस्पर्स कर दिया गया. अब इसमें कठोर धाराओं में मुकदमा लिख रहे हैं.”

क्या है विवाद की वजह?

मिली जानकारी के अनुसार, बरेली के जोगीनवादा में कांवड़ा यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई. दूसरे पक्ष ने अपने धर्मस्थल की तरफ से कांवड़ियों का नहीं निकलने देने को लेकर धरना दिया. इसके बाद कांवड़िए इसी रास्ते से यात्रा निकालने पर अड़ गए. इस दौरान डीजे लगातार बज रहा था, कांवड़िए डांस में मस्त थे. आरोप है कोई भी पुलिस अधिकारियों की बातों नहीं सुन रहा था. मौके पर पहुंचे तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने माहौल को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उनकी भी कोई नहीं सुन रहा था. इसके बाद एसएसपी ने लाठी चार्ज का आदेश दिया.

    follow whatsapp