UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के आठ लोगों को बुधवार को बधाई दी. उत्तर प्रदेश से आठ व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार दिए जाने की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश की उन सभी आठ हस्तियों को हार्दिक बधाई जिन्हें प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.”
ADVERTISEMENT
उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, ‘‘विभिन्न क्षेत्रों में आपके उल्लेखनीय योगदान ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. लक्ष्य के प्रति आपका समर्पण अनुकरणीय है. आप सभी को बधाई.”
सरकार द्वारा जारी एक प्रेस वक्तव्य के मुताबिक, प्रदेश से आठ व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार दिया गया है. इनमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव शामिल हैं, जिन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण प्रदान किया गया है.
शेष अन्य सात लोगों में साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, दिलशाद हुसैन और रित्विक सान्याल ने कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया है. वहीं, अरविंद कुमार ने विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, उमा शंकर पांडेय ने सामाजिक कार्य जबकि मनोरंजन साहू ने औषधि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
कांग्रेस नेत्री अराधना मिश्रा बोलीं- ‘योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में कुछ नहीं बदला’
ADVERTISEMENT