UP News: यूपी के मुरादाबाद में डा. भीम राव अंबेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी, पीटीसी और पीटीएस में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु पुलिस सब-इंस्पेक्टरों ने नेगोशिएशन की टेक्निक सीखी. बुधवार को इनके लिए इसी विषय पर एक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया. इस ट्रेनिग सेशन को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) इंदौर के मैनेजर नवीन कृष्ण राय ने संबोधित किया. जानकारी के मुताबिक ऑफ़-लाइन और ऑनलाइन मोड में करीब 2700 प्रशिक्षु पुलिस सब-इंस्पेक्टरों ने हिस्सा लिया.
ADVERTISEMENT
इनमें 900 महिला और करीब 1800 पुरुष सब-इंस्पेक्टर शामिल हुए. इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य प्रतिभागियों को मैनजमेंट से संबंधित कॉन्सेप्ट और सिद्धांतों के बारे में बताना था. इसके अलावा नेगोशीएशन करने के उनके कौशल को निखारने से संबंधित टिप्स भी साझा किए गए.
ट्रेनिंग कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रबंधन, मनोविज्ञान और नेगोशिएशन से सम्बंधित विभिन्न कान्सेप्ट्स के जरिए‘नेगोशिएशन और कॉन्फ़्लिक्ट मैनेजमेंट” की तरकीबें बताई गईं. एक्सपर्ट नवीन ने यह कहते हुए नेगोशीएशन स्किल में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया कि ‘लोगों को हमेशा वह नहीं मिलता जिसके वे हकदार होते हैं, उन्हें उतना ही मिलता है जितना वे नेगोशीएट कर पाते हैं’. प्रतिभागियों को नेगोशीएशन की विभिन्न शैलियों, चरणों और रणनीतियों के बारे में जानकारी दी गई.
प्रतिभागियों को यह भी समझाया गया कि किसी भी नेगोशिएशन के लिए तैयारी करते समय व्यक्ति को यह बात सोचनी व समझ लेनी चाहिए कि उस नेगोशिएशन के असफल होने की स्थिति में उनके पास दूसरा सबसे अच्छा विकल्प क्या है. उन्हें अपने उस विकल्प से कमतर किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करना चाहिए.
ADVERTISEMENT