नेताजी (Mulayam Singh yadav News) के अंत्येष्टि कार्यक्रम में सैफई में भारी भीड़ के चलते कई नेता धक्कामुक्की के शिकार हो गए. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी धक्कामुक्की में चबूतरे से नीचे गिर गईं. इस हादसे में उनके बाएं हाथ की कुहनी में फ्रैक्चर हो गया है. चबूतरे से जगदम्बिका पाल समेत कई नेता गिर गए.
ADVERTISEMENT
साध्वी निरंजन ज्योति कानपुर देहात के मूसानगर आश्रम में रात्रि विश्राम करने के बाद इलाज के लिए दिल्ली एम्स के लिए हुई रवाना हो गईं. साध्वी निरंजन ज्योति(केंद्रीय मंत्री) ने बताया- नेताजी को श्रद्धांजलि देने सैफई गई थी. नेता जी के अंतिम दर्शन के लिए अंत्योष्टि स्थल पर इंतजार कर रही थी. अंतिम यात्रा रथ जैसे ही सामने आया तो अचानक चबूतरे पर भीड़ चढ़ने लगी.
साध्वी निरंजन ज्योतिने बताया- इस दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई और जिसके बाद कोहनी के बल पर नीचे जा गिर गई. मेरे पीछे खड़े जगदम्बिका पाल व अन्य नेता भी मेरे ऊपर गिर गए. जिसके बाद मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ नियंत्रित कर लिया. जब वह उठी तो कोहनी में तेज दर्द हो रहा था. जिसके बाद जिला अस्पताल ले जाय गया और एक्स-रे में फ्रैक्टर होने की पुष्टि होने पर कच्चा प्लास्टर चढ़ाया गया. आज इलाज के लिए दिल्ली एम्स के लिए रवाना हो गई, जहां इलाज किया जाएगा.
शिवपाल यादव बोले- एक युग की बाते हैं नेताजी के साथ, पार्टी की विरासत पर कही ये बात
ADVERTISEMENT