उन्नाव में SBI बैंक के अंदर क्यों पहुंचा सांड? वजह जान आपका दिल भी पसीज जाएगा!

वायरल वीडियो में बैंक के अंदर कैश काउंटर तक एक सांड घुस गया. यह देख बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बैंक के अंदर कैश काउंटर तक एक सांड घुस गया. यह देख बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, सांड को भगाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड डंडा लेकर पहुंचा और उसे काफी मशक्कत के बाद बैंक के बाहर निकाला. जिसके बाद बैंक में मौजूद खाताधारकों ने राहत की सांस ली. बाहर पड़ रही भीषण ठंड से बचने के लिए सांड बैंक के अंदर पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

बुधवार को सोशल मीडिया में एक तीस सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड एसबीआई जवाहरनगर ब्रांच बैंक के अंदर दिखाई पड़ रहा है.

वहीं, तमाम खाताधारक उससे बचने के लिये इधर-उधर भागते हुए पीछे हटने की बात कह रहे हैं. काफी देर तक सांड बैंक के अंदर मौजूद रहा. बैंक के अंदर सांड को देख खाताधारकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

सांड बड़ी ही आराम से बैंक के अंदर टहल रहा था और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था. सवाल यह है कि जब इस तरह बैंक में सांड घुस सकता है तो कोई भी संदिग्ध भी जा सकता है.

हालांकि, बीते दिन जो गार्ड की ड्यूटी थी वह आज छुट्टी पर है. बैंक के किसी भी कर्मचारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.

वहीं, बैंक के बगल में हार्डवेयर की दुकान रखे सोनू सरदार ने बताया कि यहां पर बैंक के अंदर एक सांड घुस गया था. काफी मशक्कत के बाद यहां के गार्ड ने उसको बाहर निकाला है. ठंड ज्यादा हो रही है और इस वजह से वह सांड बैंक के अंदर आ गया था. किसी तरह का कोई हताहत नहीं हुआ है और ना ही किसी को चोट लगी है.

    follow whatsapp