Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को मानसून सत्र का आगाज हुआ. मानसून सत्र के आगाज होने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन के पूर्व सदस्यों को श्रद्धाजंलि दी. अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को भी सदन के पूर्व सदस्य के तौर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी सदन में मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT
सदन में अतीक के लिए कही गई ये बात
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में अतीक अहमद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि , ‘अतीक अहमद का 15 अप्रैल 2023 को निधन हो गया. वह लगभग 61 वर्ष के थे. अतीक अहमद का जन्म 10 अगस्त 1962 को प्रयागराज में हुआ था. उन्होंने हाई स्कूल तक शिक्षा ग्रहण की थी. अतीक अहमद वर्ष 1989, 1991 और 1993 में निर्दलीय तथा 1996 में सपा और 2002 में अपना दल से इलाहाबाद पश्चिम से विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. वह विधानसभा की लोक लेखा समिति के सदस्य थे. वह वर्ष 2004 में लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए.’ सतीश महाना के इस संदेश के बाद दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सदन में कुछ मिनट का मौन रखा गया.
सदन में अतीक और अशरफ को दी गई श्रद्धाजंलि
बता दें कि अतीक अहदम और उसके भाई अशरफ की इस साल अप्रैल में उनकी प्रयागराज में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. फरवरी में हुए उमेश पाल मर्डर के सिलसिले में पूछताछ करने के लिए अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले आया गया था.
इन्हें भी दी गई श्रद्धाजंलि
उत्तर प्रदेश विधानसभा में अतीक अहमद और अशरफ के अलावा अन्य माननीयों को भी श्रद्धाजंलि दी गई. सदन ने पूर्व विधायक सत्तार अंसारी, अमर सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, रणधीर सिंह, सुजान सिंह बुंदेला, शारदा प्रताप शुक्ला, हरिशंकर तिवारी, हरद्वार दुबे, अवनीश कुमार सिंह, हरिद्वार दुबे, अबरार अहमद और खालिद अजीम अशरफ को श्रद्धांजलि दी गई.
हंगामे के साथ हुई सत्र की शुरुआत
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के आगाज के पहले ही दिन सदन में जोरदार हंगामा हुआ. सपा विधायकों ने वेल में उतरकर नारेबाजी की. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायकों से अपनी सीट पर लौटने का अनुरोध किया. जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अपनी कुर्सी पर बैठे, सपा विधायकों ने पोस्टर और बैनर लहराने शुरू कर दिए. इस पर सतीश महाना ने कहा कि वह सदन स्थगित नहीं करेंगे. फिलहाल सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT