एक रावलपिंडी तो दूसरा इस्लामाबाद का... यूपी ATS ने तीन संदिग्धों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा

संतोष सिंह

• 04:56 PM • 04 Apr 2024

लोकसभा चुनाव से पहले  उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव से पहले  उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. ATS को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक ये लोग  पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई (ISI) की मदद से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. तीनों को भारत-नेपाल सीम  के पास गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढ़ें...

बॉर्डर से पकड़े गए तीन संदिग्ध

बता दें कि यूपी एटीएस सोनौली बॉर्डर से  पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला मोहम्मद अल्ताफ बट, इस्लामाबाद का रहने वाला सैयद गजनफर और जम्मू कश्मीर का रहने वाला नासिर अली गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया मोहम्मद अल्ताफ बट हिजबुल मुजाहिदीन के मुजफ्फराबाद स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले चुका है. अल्ताफ बट, मुजफ्फराबाद कैंप से असलहों की ट्रेनिंग लेकर हिजबुल के हैंडलर के संपर्क में काम कर रहा था. हैंडलर ने ही अल्ताफ को नेपाल के रास्ते भारत पहुंचने का निर्देश दिया था. 

दो पाकिस्तानी नागरिक

बताया जा रहा है कि महराजगंज स्थित भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से मंगलवार की रात को प्रवेश कर रहे तीन संदिग्धों को सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया था.  पूछताछ के बाद तीनों को लखनऊ एटीएस को सौंप दिया गया. लखनऊ एटीएस की टीम तीनों को लेकर अपने साथ रवाना हो गई. नेपाल के काठमांडू में ISI का हैंडलर मिला जिसने अल्ताफ के साथ सैयद गजनफर को फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज उपलब्ध करवाए, जिसकी मदद से तीनों भारत आए.

    follow whatsapp