जापानी लड़की पर आया बस्ती के छोरे का दिल! हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी, तस्वीरें वायरल

संतोष सिंह

• 10:18 AM • 29 Nov 2022

कहते हैं कि प्यार जब होता है तो वह देश, क्षेत्र, भाषा की सीमा को लांघ जाता है. इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश के बस्ती में…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

कहते हैं कि प्यार जब होता है तो वह देश, क्षेत्र, भाषा की सीमा को लांघ जाता है. इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश के बस्ती में देखने को मिला.

बस्ती के दुबौलिया इलाके के किसान राजेंद्र त्रिपाठी के बेटे अजीत ने जापानी लड़की से शादी की है.

गांव के प्राथमिक स्कूल में पढ़े अजीत जापान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

जापान में रहने के दौरान ही उनकी दोस्ती जापानी लड़की से हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई.

आखिरकार जापानी लड़की अपने परिवार के साथ भारत आई और हिंदू रीति रिवाजों के साथ दोनों ने शादी कर ली.

जापान से आए दुल्हन के परिजनों को विवाह की हर रस्म रोचक लगी और उन्होंने इसका खूब आनंद लिया.

देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन को देखकर सभी रिश्तेदार बेहद खुश नजर आए.

फिलहाल इस अनोखी शादी के वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं.

अन्य खबरें यहां पढ़े

    follow whatsapp