Uttar Pradesh Budget 2023: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को यूपी विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. ये योगी सरकार 2.0 का दूसरा बजट है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) 2017 में आई योगी सरकार का 7वां बजट पेश किया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे आम बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एक्सप्रेस-वे विस्तार, एयरपोर्ट, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष फोकस किया है.
ADVERTISEMENT
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण के दौरान एक्सप्रेस-वे विस्तार और सड़क परियोजनाओं के लिए कई घोषणाएं की. उन्होंने बताया कि मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे लगभग 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसका बजट लगभग 36230 करोड़ रुपये है. बजट में झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे की नई परियोजनाओं के प्रारम्भिक चरण हेतु 235 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
ADVERTISEMENT