निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने ओम प्रकाश राजभर को लेकर कहा कि राजभर भैया आज बोलने लायक हो गए वह भारतीय जनता पार्टी की देन है. 2017 के पहले कैसे थे जब पार्टी छोड़कर गए तो कहां पहुंच गए. वह सुबह चाय कहीं और पिएंगे, जलेबी कहीं और खाएंगे, दोपहर और शाम का खाना कहीं और खाएंगे. ऐसे भैया को मैं क्या बताऊं. मैं तो यही कहूंगा उनको सदबुद्धि आए. निश्चित रूप से उम्मीद है कि वे भाजपा के साथ आएंगे, क्योंकि जाने-आने का सब का आंकड़ा और खेल जान चुके हैं. किसके पास पावर है, कहां क्या मिलता है?
ADVERTISEMENT
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद से यूपी तक ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने 100 दिन में सरकार की उपलब्धियों के साथ ही प्रदेश की राजनीति और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुत कुछ कहा.
डॉक्टर संजय निषाद ने कहा- मैं जनता को बधाई दूंगा कि मोदी जी, योगी जी और अमित शाह जी द्वारा पारित निधियों का स्वागत किया और बता भी दिया कि भारतीय जनता पार्टी का जो नया सुशासन है वह जनता के हित में हैं. अभी जो चुनाव हुआ है जनता ने खुद उसकी मोहर लगा दी. हम अपने विभाग के बारे में बताते हैं कि पहले कोई मत्स्य विभाग को जनता नहीं था, लेकिन आज लोग जानने लगे हैं. ताल पोखरे को हम लोगों ने बढ़ाए हैं, रिवर रिंचिंग किया हैं. कृषि क्षेत्र में भी हम लोगों ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई.
आरक्षण की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि पहले हम लोग सड़क पर आवाज उठाते थे, लेकिन आज समाज ने सड़क से सदन तक पहुंचाया. 70 साल में धारा 370 खत्म हुआ, साढ़े 3 हजार लोगों ने जान दी फिर, 3.5 साल बाद राम मंदिर बन पाया. अब हमें पूरी उमीद है कि आरक्षण मिलेगा.
आजगढ़ उपचुनाव को पर संजय निषाद बोले…
आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में जीत पर डॉक्टर संजय निषाद ने इस युग का जो असली भगवान है वो वोटर है. जिस तरह से 2022 में रिजल्ट रहा है उस समय हम लोग आजमगढ़, रामपुर में लोगों को नहीं समझा पाए, लेकिन मौका जैसे मिला हम लोग समझाने में कामयाब हो गए. उनको ये समझ में आ गया कि जिनको उन लोगों ने वोट दिया उन्होंने अन्याय किए. वे 3 साल बाद ही छोड़कर भाग गए. ऐसे में 2024 में निश्चित रूप से जीतेंगे.
आजमगढ़ में निरहुआ की जीत पर संजय निषाद ने कहा कि कला भारतीय संस्कृति का अंग माना जाता है. जो कलाकार होते हैं उनके पास ख्याति होती है और ऑटोमैटिक उनके पास भीड़ होती है. पार्टियां इसलिए उनको पसंद करती हैं क्योंकि कलाकार के पास कोई दाग नहीं होता है. कला के क्षेत्र में अपना काम करता है और भारतीय राजनीति में आने के बाद जनता की सेवा कर सकता है. अगर भारतीय जनता पार्टी कलाकारों को लाती है तो निश्चित रूप से उनका स्वागत करते हैं.
परिवाद के आरोप पर कही ये बात
परिवारवाद के आरोप पर डॉ. संजय निषाद ने कहा कि हमारा परिवार संघर्षों का परिवार है. मैं भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद दूंगा यह हमारे जैसे पार्टी को साथ लेकर चल रहे हैं. डॉक्टर संजय निषाद ने मुस्लिम समाज को लेकर कहा कि पहले मदरसों में यह होता था कि उनके बच्चों में धार्मिक उन्माद पैदा करो, लेकिन सरकार ने फैसला लिया कि अब मदरसों में भी राष्ट्रीयता पढ़ाई जाएगी. इस देश को जो आजाद कराने वाले लोग हैं उनका इतिहास पढ़ाया जाएगा. इसलिए निश्चित रूप से उनके अंदर बदलाव आया.
अगर कमल का बटन दबा तो हर बिरादरी का लड़का दारोगा बनेगा
डॉ. निषाद ने कहा कि मुसलमान जान रहा है कि हम साइकिल की बटन दबा दे रहे हैं, लेकिन साइकिल की बटन से दरोगा यादव पैदा होता रहा है. आज अगर कमल का बटन दबा तो हर बिरादरी का बेटा दरोगा बनेगा. अधिकारी और कर्मचारी बनेगा. माफिया जिस तरह से मुसलमानों को यूज कर रहे थे, जब माफिया ही नहीं रहेंगे तो मुसलमान कहां यूज होगा.
सपा-बसपा या तो साथ आएं या कहें कि नहीं लड़ सकते वंचित वर्ग की लड़ाई: ओम प्रकाश राजभर
ADVERTISEMENT