मुलायम सिंह यादव के निधन पर CM योगी ने जताया शोक, बोले- संघर्षशील युग का अंत हुआ

शिल्पी सेन

• 05:12 AM • 10 Oct 2022

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने सोमवार सुबह…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने सोमवार सुबह 8:15 बजे गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. मुलायम सिंह यादव के निधन से पूरे राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है.

यह भी पढ़ें...

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके भाई रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) से फोन पर बातचीत कर संवेदनाएं व्यक्त कीं.

सीएम योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीस समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ और संघर्षशील युग का अंत हुआ है.”

52 सालों का राजनीतिक करियर, 8 बार MLA, 7 बार MP, एक बार MLC भी, कहानी मुलायम सिंह यादव की

सीएम ने कहा, “ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना और शोकाकुल परिजनों व समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.”

साथ ही सीएम योगी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.

बता दें कि मुलायम 22 अगस्त से मेदांता में भर्ती थे. 2 अक्टूबर से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. बता दें कि सपा संरक्षक के पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई ले जाया जाएगा.

अयोध्या कांड की कहानी, जिसे लेकर विरोधियों ने सपा संरक्षक को नाम दिया था ‘मुल्ला मुलायम’

पत्नी साधना गुप्ता का जुलाई में हुआ था निधन

मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का 9 जुलाई, 2022 को निधन हो गया था. उन्होंने गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. फेफड़ों में संक्रमण के चलते साधना गुप्ता की तबीयत बहुत खराब थी.

मुलायम सिंह यादव: देखिए नेताजी की यादगार तस्वीरें, सियासत के पहलवान ने किया अंतिम प्रयाण

    follow whatsapp