उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से पुलिस कंट्रोल रूम 112 के व्हाट्सएप पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी के बाद 112 कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद 112 पुलिस कंट्रोल रूम में निकट के थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा दर्ज कराया है. सुशांत गोल्फ सिटी थाना के थाना अध्यक्ष शैलेंद्र गिरी ने बताया कि, विगत 2 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी का मामला 112 डायल के जरिए मिला था. जिसके चलते मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, क्योंकि 112 मुख्यालय पर सोशल मीडिया के व्हाट्सएप नंबर 7570000100 पर,मोबाइल नंबर 9394065714 से शाहिद खान नामक व्यक्ति ने सीएम योगी आदित्यनाथ को 3 दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
इसके बाद आईपीसी की धारा 506 507,505(1)(b) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस का कहना है कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार साइबर सेल की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही धमकी देने वाले शख्स को सलाखों के पीछे डाला जाएगा.
गोरखपुर: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी भीम आर्मी का नेता निकला
ADVERTISEMENT