उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी आज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज से संचारी रोगों के खिलाफ एक अभियान की शुरूआत करेंगे.
ADVERTISEMENT
सूचना विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, संचारी रोगों के खिलाफ इस अभियान की विस्तृत योजना संबंधित विभागों द्वारा तैयार कर ली गई है. इसमें मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि को नियंत्रित करने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा.
गौरतलब है कि यहां जापानी बुखार के बहुत अधिक मामले सामने आते थे.
इस बीमारी ने गोरखपुर में 1978 से 2017 के बीच हजारों लोगों की जानें लीं, लेकिन पिछले दो वर्षों से यह नियंत्रण में है.
योगी आदित्यनाथ ने आने वाले वर्षों में गोरखपुर से इस बीमारी को खत्म करने का संकल्प लिया है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएमहाराष्ट्र में शिंदे को मिली सत्ता तो UP से सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई, लिखा ये संदेश
ADVERTISEMENT