यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को देवरिया के एक कार्यक्रम में जबर्दस्त तरीके से प्रदेश की पुलिस की पीठ थपथपाई है. सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में गरीब, व्यापारी, बहन-बेटियों के लिए खतरा बनेगा, उसके लिए हमारी पुलिस खतरा जरूर बन जाएगी, उसका जीना हराम जरूर कर देंगे. हालांकि सीएम योगी ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इस बयान के पीछे उत्तराखंड की एक हालिया घटना का कनेक्शन जरूर देखा जा रहा है.
ADVERTISEMENT
असल में पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के काशीपुर गोलीकांड को लेकर यूपी पुलिस और उत्तराखंड पुलिस में जुबानी जंग चल रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव (ACS) राधा रतूड़ी ने ऐसा बयान दे दिया, जिसकी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. राधा रतूड़ी ने कहा था कि निर्दोष लोगों को पकड़कर क्राइम केसों को सॉल्व करने का चलन बहुत ही गलत है. उनका कहना था कि यूपी पुलिस कई बार निर्दोष व्यक्ति को पकड़कर कहती है कि हमने क्राइम केस सॉल्व कर दिया, जो सरासर गलत है.
हालांकि इस बयान के तुरंत बाद यूपी के ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई. एडीजी ने कहा कि उत्तराखंड के ACS का बयान देखा और सुना है. ये बयान खेद जनक है और तथ्यों पर आधारित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी और विजय मिश्रा जिन्हें न्यायालय ने सजा दी है वे निर्दोष लगते हैं? क्या जफर जो खनन माफिया है वे निर्दोष लगते हैं?
ADG प्रशांत कुमार ने आगे कहा,
“उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपराध और अपराधियों के प्रति कार्रवाई करके एक नजीर प्रस्तुत की है. उत्तर प्रदेश पुलिस उत्तराखंड सरकार से मांग करती है कि इस तरह के गैर ज़िम्मेदाराना बयान पर रोक लगाई जाए.”
क्या सीएम योगी ने भी इसीलिए थपथपाई यूपी पुलिस की पीठ?
अब जब देवरिया में सीएम योगी ने यूपी पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की है, तो इसे भी उत्तराखंड वाले मामले से ही जोड़कर देखा जा रहा है.
सीएम योगी ने देवरिया के कार्यक्रम में कहा कि, ‘अपराध और अपराधियों की जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी. कोई व्यक्ति जो समाज के सौहार्द को बिगाड़ने का काम करेगा. गरीब, व्यापारी, बहन-बेटियों के लिए खतरा बनेगा, उसके लिए हमारी पुलिस खतरा जरूर बन जाएगी, उसका जीना हराम जरूर कर देंगे. अगर अब भी कोई गफलत में है, तो उसे अपनी गफलत थोड़ देनी चाहिए.’
सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि, ‘पिछले दिनों चुनाव के दौरान सबकी निगाहें गोरखपुर मंडल में थीं, लोग पूछते थे कि मुख्यमंत्री का गृह जनपद है, क्या परिणाम आएगा? मैंने कहा कि सबसे अच्छा आएगा. 28 में से 27 सीटें जिताईं. बड़े बड़े धुरंधरों को जनता ने धूल चटा दी.’
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर के पड़ोसी जिले देवरिया में मंगलवार को 477.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है.
पथरदेवा के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक वृहद किसान मेला का शुभारंभ करने के दौरान सीएम योगी ने 233 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- आबादी से दूर लगाई जाएं पटाखों की दुकानें
ADVERTISEMENT