कोविड पर स्वास्थ्य मंत्रालय से इनपुट लेगा EC, जानें UP में कब हो सकती है चुनाव की घोषणा

संजय शर्मा

• 03:14 AM • 06 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर लोगों के मन में यही उत्सुकता है कि आखिर सूबे में चुनाव कब होंगे.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर लोगों के मन में यही उत्सुकता है कि आखिर सूबे में चुनाव कब होंगे. मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार, 6 जनवरी को इनपुट मिलने के बाद निर्वाचन आयोग किसी भी समय यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग में आयोग पांचों चुनावी राज्यों में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा भी लेगा. खबर है कि 7 से 11 जनवरी के बीच कभी भी हो सकता है चुनाव कार्यक्रम का ऐलान.

निर्वाचन आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पिछली बार की तरह उत्तर प्रदेश में छह से आठ चरणों में हो सकता है मतदान.

2017 में क्या थीं यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखें?

बता दें कि 2017 में 17 जनवरी से 8 मार्च तक नोटिफिकेशन से लेकर मतदान सम्पन्न कराए गए थे. मतलब पहले फेज के लिए नोटिफिकेशन की तारीख 17 जनवरी थी, पहले फेज की वोटिंग 11 फरवरी को थी, जबकि आखिरी फेज की वोटिंग 8 मार्च को थी.

पिछले चुनाव की वोटिंग की तारीखें-

  • पहला फेज: 11 फरवरी

  • दूसरा फेज: 15 फरवरी

  • तीसरा फेज: 19 फरवरी

  • चौथा फेज: 23 फरवरी

  • पांचवां फेज: 27 फरवरी

  • छठा फेज: 4 मार्च

  • सातवां फेज: 8 मार्च

गौरतलब है कि इस चुनाव की मतगणना 11 मार्च को हुई थी.

COVID: चुनाव आयोग को UP कांग्रेस का लेटर, कहा- ‘बड़ी रैलियां निरस्त की जानी चाहिए’

    follow whatsapp