UP Investors Summit Live Updates: PM मोदी बोले- 5-6 साल में यूपी ने अपनी पहचान बदल ली है

यूपी तक

10 Feb 2023 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:55 AM)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया. उन्होंने ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ और ‘इन्वेस्ट यूपी 2.0’ की…

UPTAK
follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया. उन्होंने ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ और ‘इन्वेस्ट यूपी 2.0’ की भी शुरुआत की. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. यह सम्मेलन सामूहिक रूप से व्यापार के अवसरों का पता लगाने और साझेदारी बनाने पर विचार के वास्ते नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, थिंक-टैंक और दुनिया भर के नेताओं को एक मंच प्रदान करेगा. ‘इन्वेस्ट यूपी 2.0’ उत्तर प्रदेश में एक व्यापक और सेवा उन्मुख निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक पारिस्थितिकी तंत्र मुहैया कराएगा.

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भारत का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा विकास होते देखना चाहता है, वो अब भारत को जल्द से जल्द विकसित होते देखना चाहता है. ये जन आशाएं ही विकास के कार्यों में गति ला रही हैं. आज भारत में सोशल, डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है. हमने दर्जनों पुराने कानूनों को खत्म किया है और आज भारत सही मायनों में स्पीड और स्केल के रास्ते पर चल पड़ा है.”

पीएम मोदी ने कहा, “यूपी के लोगों के प्रति मेरी जिम्मेदारी है. मैं आप सभी निवेशकों का यूपी में स्वागत करता हूं, यहां आने के लिए धन्यवाद करता हूं. लोग कहते थे यूपी का विकास मुश्किल है. यूपी बीमारू राज्य कहलाता था. यहां घोटाले होते थे. हर कोई यूपी से अपनी उम्मीद छोड़ चुका था. लेकिन 5-6 साल में यूपी ने अपनी पहचान बदल ली है. अब यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यस्था और शांति के लिए है.”

पीएम ने कहा, “बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं. आज यूपी एक आशा और एक उम्मीद बन चुका है. यूपी भारत के ग्रोथ को ड्राइव करने के लिए अहम नेतृत्व दे रहा है.”

सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की.

सीएम योगी ने कहा, “असीम संभावनाओं वाले उत्तरप्रदेश में प्रधानमंत्री जी का हृदय से स्वागत अभिनन्दन. यूपी ने पिछले 6 वर्षों में जो उन्नति प्राप्त की वो प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ही प्राप्त की है. उत्तर प्रदेश अपना दूसरा इन्वेस्टर सम्मिट और वैश्विक इन्वेस्टर सम्मिट प्रधानमंत्री जी के विजन अनुरूप कर रहा है. ग्लोबल इनवेस्टर सम्मिट में डेनमार्क, नीदरलैंड, सिंगापुर ऑस्ट्रेलिया जैसे देश कंट्री पार्टनर हैं. उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल ने 16 देशों के 21 शहरों में रोडशो आयोजित किए थे, देश के बड़े महानगरों में भी ये आयोजित किया गया. यहां आए निवेशकों,उद्योगपतियों के लिए बताना है,यह निवेश सम्मेलन प्रदेश के 75 जनपदो में भी एक साथ आयोजित हो रहा है.”

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा होने के कारण ही आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आकार ले रहा है. अब यूपी मतलब शिक्षा हब, यूपी मतलब इंवेस्टमेंट हब और यूपी मतलब निवेश फ्रेंडली माहौल वाला प्रदेश है. भारत में छद्म समाजवाद ने उद्योगों के खिलाफ माहौल बनाया है. पर पीएम मोदी के नेतृत्व में अब यूपी व देश में उद्योगों को लेकर लोगों की धारणा बदली है.”

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विकास का महाकुंभ है. यहां दूसरी बार आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. लखनऊ पुण्य नगरी है. लक्ष्मण की नगरी है. यूपी प्रभु राम चंद्र जी की भूमि है. आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी जब से पीएम बने हैं. तब से देश में बदलाव हो रहा है. नया भारत बन रहा है. पीएम मोदी की वजह से भारत अमृत काल में आया है और विकास की तरफ अग्रसर है.”

उन्होंने कहा, “लॉ एंड ऑर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बन कर उभर रहा है. उत्तर प्रदेश में रिलायंस जिओ पाइप जी के जरिए हरे क्षेत्र में पहुंचेगा. जिओ स्कूल उत्तर प्रदेश में बनाया जाएगा, जोकि टॉप क्लास का होगा. एग्रीकल्चर और एग्रो प्रोडक्ट के तौर पर भी हम बड़े स्तर पर काम करेंगे. हमारे किसान अन्नदाता तो हैं ही, अब ऊर्जा दाता भी बनेंगे, इससे पर्यावरण शुद्ध होगा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर किया यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ.

आपको बता दें कि इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचकर पीएम मोदी ने लाल फीता काटा. इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी मौजूद रहे.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी.

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि ‘निवेश के जरिए इस बार 5 गुना इन्वेस्टमेंट के साथ योगी सरकार हर क्षेत्र में कारोबार फैलाने जा रही है. पीएम मोदी और सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की तस्वीर को बदला है और इसीलिए आज लाखों-करोड़ों का इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश में आया है.’

सीएम ने ट्वीट कर कहा,

शुक्रवार को सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है. UPGIS-2023 में पधारे सभी निवेशक बंधुओं का सुरक्षा, सुविधा और असीम संभावनाओं से युक्त ‘नए उत्तर प्रदेश’ में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन!”

योगी आदित्यनाथ

पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “मैं यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेने के लिए कल, 10 फरवरी को लखनऊ में होने का इंतजार कर रहा हूं. यूपी के विकास के कदमों ने राज्य में कई निवेशकों को आकर्षित किया है. इससे राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा हुए हैं.”

इस समिट में मैन्युफैक्चरिंग, फार्मास्युटिकल एवं मेडिकल, नवीनीकरण ऊर्जा, टेक्सटाइल, टूरिज्म, वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक, शिक्षा, हेल्थकेयर, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में भारी निवेश की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंत्री राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, जी किशन रेड्डी, स्मृति जुबीन ईरानी, पशुपति कुमार पारस, राजकुमार सिंह, आरके सिंह समिट में मौजूद होंगे.

इस समिट में 13 देशों से ज्यादा के उद्योगपति राजधानी लखनऊ में हजारों करोड़ के एमओयू साइन करेंगे. जिन देशों के औद्योगिक विकास मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया, उनमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा एवं अर्जेंटीना शामिल हैं. समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार होने की उम्मीद है.

    follow whatsapp