कॉन्स्टेबल के बाद अब योगी सरकार ने निकाली SI-ASI पदों पर भर्तियां, जान ले सभी जरूरी बात

यूपी तक

29 Dec 2023 (अपडेटेड: 29 Dec 2023, 03:59 AM)

एक बार फिर यूपी पुलिस में भर्तियां निकली हैं. इस बार एसआई और एएसआई के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.

UPTAK
follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाल ही में कॉस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली थी. पुलिस भर्ती विभाग की तरफ से 60,244 पदों पर ये भर्तियां निकाली गई थी. अब एक बार फिर यूपी पुलिस में भर्तियां निकली हैं. इस बार एसआई और एएसआई के पदों पर ये भर्तियां निकाली गई हैं.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि 921 अलग-अलग पदों के लिए यूपी पुलिस की तरफ से ये भर्तियां निकाली गई हैं. इस भर्ती में उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, गोपनीय लिपिक वर्ग, लिपिक वर्ग के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जनवरी 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है.

इन पदों पर निकली इतनी भर्तियां

बता दें कि यूपी पुलिस की तरफ से पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) पद पर 268, पुलिस सहायता उप निरीक्षक (लिपिका) के लिए 449 पदों और पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के लिए 204 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. कुल मिलाकर 921 पदों पर ये भर्तियां निकाली गई हैं.

कितनी होनी चाहिए आवेदनकर्ता की उम्र

बता दें कि इन भर्तियों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार की उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. इसी के साथ रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के मुताबिक उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

60,244 पदों पर भर्ती निकाल चुकी है यूपी सरकार

बता दें कि यूपी सरकार कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती निकाल चुकी है. इस भर्ती को यूपी सरकार की सबसे बड़ी भर्ती माना जा रहा है. चुनाव से पहले यूपी सरकार ने इस भर्ती के माध्यम से युवाओं को बड़ी सौंगात दी है.

बता दें कि कुल 60,244 पदों पर ये भर्तियां निकाली गई हैं. इसमें 24,102 अनारक्षित पदों की संख्या है तो वही EWS के लिए 6,024, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16,264, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 तो वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पदों की संख्या है.

    follow whatsapp