COVID: उत्तर प्रदेश में बदला नाइट कर्फ्यू का समय, जानिए ताजा अपडेट

आशीष श्रीवास्तव

• 04:04 AM • 13 Feb 2022

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के बीच यूपी सरकार ने राज्य में लागू नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की ढील देने का…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के बीच यूपी सरकार ने राज्य में लागू नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की ढील देने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि नाइट कर्फ्यू अब प्रदेश में रात 10 बजे की बजाए 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

यह भी पढ़ें...

शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1776 नए मामले मिले. इस दौरान 3101 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए जबकि 10 संक्रमित मरीजों की मौत गई. आपको बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 15,276 रह गई है.

कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी आने के बाद 14 फरवरी से उत्तर प्रदेश में स्कूल खुल जाएंगे. इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक सभी कक्षाएं पूर्व की तरह संचालित की जाएंगी. हालांकि, इस दौरान कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोल दिए गए थे.

इसके अलावा और क्या आदेश जारी हुए?

  • सभी जिम खुले रहेंगे, जबकि स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क बंद रहेंगे.

  • रेस्टोरेंट्स, फूड पॉइंट्स और सिनिमा हॉल अपनी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे. इनमें कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था और मास्क का प्रयोग कराया जाएगा.

  • सभी सरकारी और निजी ऑफिस पूरी उपस्थिति के साथ कार्य कर सकेंगे और ऑफिस में कोविड हेल्प डेस्क को स्थापित करना अनिवार्य होगा.

UP में कोरोना दर में गिरावट: अब स्कूल, जिम, रेस्टोरेंट्स के लिए नए आदेश जारी, इन्हें जानें

    follow whatsapp