यूपी सरकार ने स्कूलों को लेकर जारी किया ये बड़ा निर्देश, अब ये ड्रेस पहनकर आएंगे छात्र-छात्राएं

शिल्पी सेन

• 04:41 AM • 23 Sep 2023

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath News) ने राज्य में संचालित हो रहे स्कूलों को लेकर बड़ा निर्देश जारी किया है. यूपी…

UPTAK
follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath News) ने राज्य में संचालित हो रहे स्कूलों को लेकर बड़ा निर्देश जारी किया है. यूपी सरकार (UP Government News) ने परिषदीय स्कूलों में फुल शर्ट और फुल पैंट पहनना अनिवार्य कर दिया है. बता दें कि राज्य सरकार ने ये फैसला डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव को लेकर लिया है. यूपी सरकार की तरफ से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इसको लेकर एक पत्र भेजा गया है.

यह भी पढ़ें...

स्कूल में ही होगी बच्चों की जांच

दरअसल यूपी में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए भी सरकार ने निर्देश जारी कर दिया हैं. सरकार की ओर से शिक्षा विभाग को ये निर्देश दिया गया है कि सभी परिषदीय स्कूलों में छात्र फ़ुल पैंट और पूरे बांह की कमीज पहन कर आए.

इसके साथ ही शिक्षा निदेशक डां. महेंद्र देव ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को पत्र लिखा है. इसके साथ ही कई और निर्देश भी जारी किए गए हैं. सरकार की तरफ से निर्दश दिए गए हैं कि छात्रों को इन रोगों से बचाव के लिए जागरूक भी किया जाए. इसी के साथ अगर स्कूल में ज्यादा छात्रों को बुख़ार या किसी अन्य प्रकार के लक्षण हो तो डॉक्टरों को स्कूल में ही बुलाया जाए और उनका टेस्ट करवाया जाए.

हर स्कूल में होगा नोडल टीचर

इसी के साथ अब बेसिक शिक्षा अधिकारी हर स्कूल में एक नोडल शिक्षक (nodal teacher) भी तय करेंगे, जिनके माध्यम से स्कूलों में छात्रों के बीच संचारी रोगों को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाएगी. छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि फ़ुल शर्ट और फ़ुल पैंट पहन कर ही स्कूल में आएं.

अभिभावकों को करें जागरूक

बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे रोगों के लिए तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग को पहले ही निर्देश दिए थे. अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर बेसिक शिक्षा निदेशक डां. महेंद्र देव की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है. पत्र में लिखा गया है कि 3 अक्टूबर से प्रदेश में शुरू हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में बेसिक शिक्षा विभाग भी सक्रिय भूमिका निभाए. बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के अलावा प्राइवेट स्कूलों में संचारी रोगों के बारे में जागरूकता के लिए छात्रों के बीच गतिविधियां आयोजित की जाएं.

    follow whatsapp