UP News: उत्तर प्रदेश की दबंग IAS अधिकारी और लखीमपुर खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने इस बार होली अपने पति और IAS अभिषेक सिंह के साथ धूमधाम से मनाई. रंगों से सराबोर इस खास मौके पर दोनों की जोड़ी बेहद खुश नजर आई. सोशल मीडिया पर दोनों के होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लोग भी उनकी सादगी और रंगभरी मस्ती की तारीफ कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
तस्वीरों में क्या दिखा?
आपको बता दें कि पूर्व IAS अभिषेक सिंह ने अपनी होली मस्ती की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि IAS दुर्गा शक्ति अपने पति को रंग लगा रही हैं. वहीं, अभिषेक सिंह भी अपनी पत्नी को रंग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
साल 2012 में हुई थी अभिषेक और दुर्गा शक्ति की शादी
दुर्गा शक्ति नागपाल और अभिषेक सिंह ने लव मैरिज की थी. साल 2012 में इन दोनों की शादी हुई थी. फिलहाल दुर्गा शक्ति नागपाल लखीमपुर खीरी जिले के जिलाधिकारी पद पर तैनात हैं. इससे पहले वह बांदा की डीएम भी रही थीं. दुर्गा शक्ति नागपाल को यूपी सरकार ने उस दौरान बांदा का डीएम बनाया था, जब बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी बंद था. माना जाता है कि बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की सख्ती के आगे मुख्तार भी कुछ नहीं कर सका. जेल में मुख्तार अंसारी को किसी भी तरह की खास सुविधाएं नहीं दी गईं.
ADVERTISEMENT
