UP Monsoon 2023: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अब अचानक करवट ले ली है. भीषण गर्मी के बीच मौसम अब प्रदेश वासियों पर मेहरबान होने लगा है. इस बीच IMD ने मॉनसून से संबंधित एक बड़ी खबर साझा की है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 23 जून को मॉनसून लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में प्रवेश कर सकता है. बता दें कि यहां मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश के चलते लोगों को हीटवेव से राहत मिली है.
ADVERTISEMENT
तापमान में दर्ज की जा रही गिरावट
IMD लखनऊ के सीनियर साइंटिस्ट मोहमद दानीश के अनुसार, ‘बिपरजॉय’ तूफान के असर और प्री-मॉनसून की वजह से वातावरण ठंडा है. उन्होंने बताया कि इसके परिणामस्वरूप आसमान में बादल छाए हुए हैं और ‘सुखदायक’ हवाएं चल रही हैं. इसके चलते उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट आ रही है. वहीं, राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. दूसरी तरफ आगरा, बरेली, फिरोजाबाद, मथुरा और नोएडा में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
ADVERTISEMENT