UP: कानून-व्यवस्था में और सुधार के लिए बनाई जाएंगी ड्रोन कैमरों की यूनिट, जानिए अहम बातें

आशीष श्रीवास्तव

• 03:39 AM • 23 Mar 2022

उत्तर प्रदेश में नई सरकार में कानून-व्यवस्था में और सुधार करने के लिए कई पहल की जाएंगी. इसके तहत, बड़े पैमाने पर ड्रोन कैमरे की…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में नई सरकार में कानून-व्यवस्था में और सुधार करने के लिए कई पहल की जाएंगी. इसके तहत, बड़े पैमाने पर ड्रोन कैमरे की यूनिट बनाकर कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. इसमें बॉडी वॉर्म कैमरे, नाइट विजन युक्त ड्रोन कैमरे, ड्रोन हाईटेक कैमरे खरीद कर एक यूनिट बनाने की तैयारी की जा रही है. ड्रोन कैमरे की हर जिले में प्रत्येक सीओ के अंडर में यूनिट बनाई जाएगी, जिससे वे संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में जमीन से आसमान तक नजर रख सकेंगे.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि यूपी पुलिस में फिलहाल 3635 बॉडी वॉर्म कैमरे यूज किए जा रहे हैं, लेकिन अब 25000 और कैमरा मंगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही 75 नए ड्रोन कैमरे भी खरीदे जा रहे हैं. ये सभी कैमरा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत डेवलप किए गए हैं. इसके जरिए इसमें कोई भी फुटेज डिलीट नहीं की जा सकती है और इस कैमरे से फुटेज को सेंट्रल सर्वर पर आसानी से भेजा भी जा सकता है.

डीजी लॉजिस्टिक बीके मौर्य के मुताबिक, वर्तमान पुलिस के पास 3635 बॉडी वॉर्म कैमरे हैं. इसमें ट्रैफिक पुलिस के पास 2652 बॉडी वॉर्म कैमरे हैं, जिसका इस्तेमाल ट्रैफिक ड्यूटी में किया जाता है. सिविल पुलिस के लिए 25000 और कैमरे खरीदने की तैयारी है, जिसकी SOP तैयार की जा चुकी है.

एसीएस (होम) अवनीश अवस्थी के मुताबिक, गोरखपुर, बनारस और अयोध्या जैसे संवेदनशील जगह पर ड्रोन यूनिट भी तैयार जाएंगी.

अगर कानून-व्यवस्था अच्छी नहीं होती तो हम यूपी में चुनाव नहीं जीत पाते: अजय मिश्रा टेनी

    follow whatsapp