Gyanvapi ASI Report live: ज्ञानवापी मस्जिद में ASI द्वारा किए सर्वे की रिपोर्ट के अंश हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने उजागर किए हैं. इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप उन सभी दावों को जान सकते हैं, जिन्हें विष्णु शंकर जैन ने किया है.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 11:31 PM • 25 Jan 2024
ओवैसी ने ASI को लेकर दिया विवादित बयान
भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण को लेकर विवादित बयान देते हुए ओवैसी ने कहा, "एक महान विद्वान ने एक बार कहा था एएसआई हिंदुत्व की दासी है." - 11:28 PM • 25 Jan 2024
ASI रिपोर्ट पर ओवैसी ने बोला हमला
बकौल AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, "यह इतिहासकारों के किसी भी समूह के सामने अकादमिक जांच में टिक नहीं पाएगी. रिपोर्ट अनुमान पर आधारित और वैज्ञानिक अध्ययन का मजाक उड़ाती है." - 10:35 PM • 25 Jan 2024
जैन ने कहा- पश्चिमी दीवार हिंदू मंदिर का हिस्सा
जैन ने बताया, "पश्चिमी दीवार हिंदू मंदिर का हिस्सा है. 17वीं शताब्दी में हिंदू मंदिर को तोड़ा गया और इसके विध्वंस किए हुए मलबे से ही वर्तमान ढांचे को बनाया गया." - 10:34 PM • 25 Jan 2024
ज्ञानवापी के तहखाने में ASI को क्या मिला?
जैन के अनुसार, "ज्ञानवापी के तहखाना में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां मिली हैं, जिन्हें तहखाना के नीचे मिट्टी से दवा दिया गया था." - 10:23 PM • 25 Jan 2024
देवनागरी, ग्रंथ, तेलुगु और कन्नड़ लिपियों में शिलालेख मिले हैं: जैन
विष्णु जैन ने कहा, "देवनागरी, तेलुगु और कन्नड़ लिपियों में शिलालेख मिले हैं. इन शिलालेखों में जनार्दन, रुद्र और उमेश्वर जैसे देवताओं के तीन नाम मिलते हैं." - 10:21 PM • 25 Jan 2024
"ASI ने कहा कि वहां पर 34 शिलालेख हैं: विष्णु जैन
बकौल विष्णु जैन, "ASI ने कहा कि वहां पर 34 शिलालेख हैं, जो पहले से मौजूद हिंदू मंदिर के थे. हिंदू मंदिर के शिलालेख को पुन: उपयोग कर ये मस्जिद बनाई गई." - 10:13 PM • 25 Jan 2024
ASI रिपोर्ट में ज्ञानवापी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा है, "यह कहा जा जा सकता है कि मस्जिद से पहले वहां एक बड़ा भव्य हिंदू मंदिर था. ASI ने बताया कि यहां तथाकथित मस्जिद बनाई गई." " - 03:29 PM • 25 Jan 2024
सपा ने की इन नेताओं के लिए ये मांग
सपा ने राममनोहर लोहिया, चरण सिंह, मुलायम सिंह, कांशीराम और बीपी मंडल को भारत रत्न देने की मांग की है. बीते दिनों भारत सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत देने का ऐलान किया था. - 02:52 PM • 25 Jan 2024
'मैं योगी जी की सरकार को बधाई दूंगा...'
पीएम मोदी ने कहा, "मैं योगी जी की सरकार को बधाई दूंगा कि उन्होंने नए पेराई सत्र के लिए गन्ने का मूल्य और बढ़ा दिया है." - 02:43 PM • 25 Jan 2024
किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम हमारी सरकार ने किया: पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा, "किसानों के लिए जितना हमारी सरकार ने काम किया, उतना किसी ने नहीं किया. बीते 10 वर्षों में हर योजना का सीधा लाभ हमारे छोटे किसानों को मिला है." - 02:41 PM • 25 Jan 2024
किसानों का हित हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है: मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "किसानों का हित हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आज सरकार हर किसान परिवार के इर्द-गिर्द एक पूरा सुरक्षा कवच बना रही है." - 02:40 PM • 25 Jan 2024
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर पीएम मोदी ने ये कहा
PM मोदी ने कहा, "अयोध्या में मैंने राम लला के सान्निध्य में कहा था कि राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय है." - 02:21 PM • 25 Jan 2024
सीएम योगी ने कही ये बात
CM योगी ने कहा,"मैं PM मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने सामाजिक न्याय के पुरोधा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर दलितों को नई श्रृंख्ला में आगे खड़ा कर दिया" - 02:18 PM • 25 Jan 2024
PM मोदी ने बुलंदशहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की
पीएम मोदी ने गुरुवार को बुलंदशहर और मेरठ मंडल के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. - 01:18 PM • 25 Jan 2024
बुलंदशहर में आज है पीएम मोदी की रैली
PM मोदी आज बुलंदशहर जनसभा संबोधित करेंगे. इस दौरान वह बुलंदशहर और मेरठ मंडल के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. - 12:24 PM • 25 Jan 2024
सभी पक्षकार शुल्क का भुगतान करने के बाद ही हासिल कर पाएंगे कॉपी
हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी ASI सर्वे की रिपोर्ट की कॉपी के लिए अप्लाई किया कर दिया है. वाराणसी कचहरी नकल विभाग प्रति की नकल देने के लिए प्रति पेज ₹2 का शुल्क चार्ज करेगा. - 11:56 AM • 25 Jan 2024
पुणे से आए भक्तों ने ढोल-नगाड़ों संग मनाया जश्न
महाराष्ट्र के पुणे से आए भक्तों ने अयोध्या में हनुमान गढ़ी के सामने ढोल, नगाड़े, शंख और अन्य संगीत वाद्ययंत्रों के साथ प्रदर्शन किया है. - 10:26 AM • 25 Jan 2024
राम मंदिर में दर्शन के पहले दिन मिला कितना दान?
अयोध्या के मंदिर में राललला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहले दिन मंगलवार को भक्तों द्वारा 3.17 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया. - 09:37 AM • 25 Jan 2024
रामनगरी अयोध्या में आज कैसा है मौसम?
अयोध्या में आज सुबह कोहरे की हल्की चादर दिखी. कोहरे और ठंड के बावजूद अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं. - 09:20 AM • 25 Jan 2024
ज्ञानवापी केस में ASI सर्वे रिपोर्ट पर विष्णु शंकर जैन ने कही ये बात
ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ मंदिर केस पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा, "एक बार जब हमें एएसआई रिपोर्ट की प्रति मिल जाएगी, तो हम इसका अध्ययन करेंगे."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT