UP News Today Live: उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर से लेकर वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद तक क्या कुछ घट रहा है, उसके लाइव अपडेट्स आप इस ब्लॉग के माध्यम से हासिल कर सकते हैं. वहीं, यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 03:06 PM • 26 Jan 2024
अखिलेश बोले- नीतीश कुमार यहां रहते तो...
बिहार में इस वक्त सियासी उठापटक मची हुई है. ऐसी खबर है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार फिर एक बार NDA का दामन थाम सकते हैं. इस बीच यूपी Tak से खास बातचीत में अखिलेश ने नीतीश को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार यहां रहते तो प्रधानमंत्री बन सकते थे. यहां किसी का भी नंबर पड़ सकता है प्रधानमंत्री पद के लिए. नीतीश कुमार को संयोजक या कोई भी पद दिया जा सकता था." अखिलेश के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि अब नीतीश कभी भी NDA के साथ आ सकते हैं.
- 02:21 PM • 26 Jan 2024
क्या मुस्लिम समाज कोर्ट के बाहर फैसले के लिए है तैयार?
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के हुए एएसआई सर्वे की रिपोर्ट सामने आने के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के नजदीक मुस्लिम बाहुल दालमंडी इलाके में जाकर यूपी Tak ने मुस्लिम समाज से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की. यूपी Tak से बात करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि वह कोर्ट के बाहर किसी तरह का समझौता या सुलह नहीं करेंगे. कोर्ट का जो फैसला आएगा वही मानेंगे.
- 02:06 PM • 26 Jan 2024
ज्ञानवापी केस में 1991 का उपासना स्थल कानून लागू रहेगा?
अब सवाल यह उठ रहा है कि जब ASI के दावों के मुताबिक, ज्ञानवापी मस्जिद में मंदिर के साक्ष्य मिल गए हैं, तो क्या अब यहां 1991 के कानून के अनुसार यथास्थिति बहाल रहेगी या और कुछ होगा? विस्तार से जानिए
- 01:28 PM • 26 Jan 2024
ASI रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद पहली जुम्मे की नमाज
ASI रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद आज पहली जुम्मे की नमाज है. नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में नमाजी ज्ञानवापी मस्जिद पहुंच रहे हैं. जुम्मे की नमाज को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है. नमाजियों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है. इसके साथ ही खुफिया विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.
- 12:41 PM • 26 Jan 2024
बिना खुदाई हुए ही ज्ञानवापी में मंदिर के साक्ष्य मिल गए: जैन
विष्णु शंकर जैन ने कहा, " बिना खुदाई हुए ही ज्ञानवापी परिसर में मंदिर के साक्ष्य मिल गए. जो वहां पर सामग्रियां मिली हैं, क्या कोई कह सकता है कि वे मस्जिद के अवशेष हैं? ज्ञानवापी का सच यही है कि वह एक हिंदू मंदिर परिसर है, जहां गलत ढंग से नमाज पढ़ी जा रही है."
- 12:25 PM • 26 Jan 2024
ओवैसी के बयान पर विष्णु शंकर जैन ने कही ये बात
ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे रिपोर्ट पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी द्वारा सवाल उठाए जाने पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि ASI की क्रेडिबिलिटी पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है. उन्होंने कहा, "ओवैसी साहब एक पॉलिटिशियन हैं. इस केस में ना तो वह शामिल हैं और न ही सर्वे के दौरान आए. पॉलीटिशियन होने के नाते आदमी कुछ भी कह सकता है."
- 11:43 AM • 26 Jan 2024
'अब हम वजू खाने के सर्वेक्षण की मांग करेंगे'
जैन ने कहा कि सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया है कि ज्ञानवापी परिसर में स्थित तहखाने की छत जिन खम्भों पर टिकी है वे सब नागर शैली के मंदिर के स्तंभ हैं. उन्होंने कहा कि इन साक्ष्यों से यह प्रतीत होता है कि 17वीं शताब्दी में औरंगजेब द्वारा जब आदि विशेश्वर का मंदिर तोड़ा गया था तो उसके पूर्व उक्त स्थान पर विशाल मंदिर ही था. जैन ने कहा कि अब हम वजू खाने के सर्वेक्षण की मांग अदालत के समक्ष करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर.
- 11:37 AM • 26 Jan 2024
'जल्द ही ज्ञानवापी परिसर हमारा होगा'
विष्णु शंकर जैन ने कहा, "ASI की रिपोर्ट सामने आने पर सब कुछ शीशे की तरफ साफ है. अगर कोई अब समझौते की बात करता है तो मंजूर नहीं होगा. इसका एक ही समाधान है कि मुस्लिम पक्ष इसे खाली कर दे. हम कोर्ट के माध्यम से अपना मंदिर हासिल करेंगे. ASI की रिपोर्ट में साफ हो गया है कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी. जल्द ही ज्ञानवापी परिसर हमारा होगा."
- 10:55 AM • 26 Jan 2024
देखें रामलला का भव्य रूप
आपको बता दें कि 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के मौके पर अयोध्या के राम मंदिर में रामलला केसरिया, सफेद और हरे रंग के फूलों की माला में नजर आए. बता दें कि इससे पहले रामलला ने श्वेत वस्त्र पहने थे.
- 09:45 AM • 26 Jan 2024
ASI रिपोर्ट पर मुस्लिम पक्ष ने ये कहा
मुस्लिम पक्ष की तरफ से 839 पन्नों की रिपोर्ट को रिसीव करने वाले अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के वकील अखलाक अहमद ने हिंदू पक्ष के दावे को एक सिरे से यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि मंदिर को तोड़कर कभी मस्जिद बनाई ही नहीं गई है. उन्होंने कहा कि वह अध्ययन के बाद ASI सर्वे रिपोर्ट के खिलाफ कोर्ट में आपत्ति दाखिल भी कर सकते हैं.
- 09:12 AM • 26 Jan 2024
ASI रिपोर्ट पर महिला वादिनियों ने ये कहा=
ASI रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद महिला वादिनियों ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, "हम लंबे समय से इस बात का दावा करते थे, अब प्रमाणित हो गया और सच सामने आ ही गया."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT