UP News Today Live: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के लिए सपा ने इन पांच नेताओं को किया नामित

यूपी तक

12 Jan 2024 (अपडेटेड: 12 Jan 2024, 10:38 AM)

UP Latest News: 12 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.

UPTAK
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:46 PM • 12 Jan 2024

    गोरखपुर एम्स के अधिकारी ने MBBS छात्रा का किया यौन उत्पीड़न?

    Gorakhpur AIIMS News: गोरखपुर एम्स से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने एमबीबीएस छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया है. इस खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. नए कार्यकारी निदेशक गोपाल कृष्ण पाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया और इसकी जांच 9 सदस्यीय कमेटी को सौंप दी है. फिलहाल आरोपित अधिकारी का कैंपस में प्रवेश रोक कर दिया है. कार्यकारी निदेशक गोपाल कृष्ण पाल ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. विस्तार से पढ़ें....
  • 02:46 PM • 12 Jan 2024

    सपा की तरफ से ये पांच नेता करेंगे सीट शेयरिंग पर बात

    आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की चर्चा के लिए समाजवादी पार्टी ने रामगोपाल यादव, जावेद अली, लालजी वर्मा, संग्राम सिंह यादव और उदयवीर सिंह को अधिकृत किया है।
  • 01:52 PM • 12 Jan 2024

    अखिलेश बोले- पढ़े लिखे युवाओं को डिलीवरी बॉय की नौकरी मिल रही

    सपा चीफ अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सत्ताधारी भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "सोचिए कैसी अर्थव्यवस्था बन गई है हमारी. नौजवान जो पढ़ाई लिखाई करके डिग्री हासिल करे चुके हैं, उन्हें डिलीवरी बॉय की नौकरी मिल रही है."
  • 01:06 PM • 12 Jan 2024

    लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ चुनाव आयोग

    मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश का दौरा करेगा. 30 जनवरी को लखनऊ में सभी जिलों के डीएम, एसपी, पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त के साथ आयोग की बैठक होगी. 29 जनवरी को चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आएगी. वहीं, 31 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग मुलाकात भी करेगा. इसके बाद आयोग की टीम की वापसी हो जाएगी.
  • 12:09 PM • 12 Jan 2024

    नोएडा में रईसजादों ने चलती कार की छत पर की आतिशबाजी

    पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद भी नोएडा में रईसजादों पर पुलिस का बिल्कुल भी खोफ नहीं है. इसका उदाहरण गुरुवार की शाम नोएडा में देखने को मिला, जब एक चलती हुई ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर पटाखे रखकर कुछ रईसजादे आतिशबाजी करते हुए नजर आए. वहां खड़े किसी शख्स ने इसका वीडियो अपने फोन से बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद कार को सीज कर दिया है.
  • 12:09 PM • 12 Jan 2024

    कोहरे के चलते यूपी के लोगों का जीवन हुआ अस्त व्यस्त

    उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. भीषण ठंड ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. वहीं, इस दौरान सूबे में ठंड के साथ घना कोहरा भी पड़ रहा है, जिसकी वजह लोगों को वाहनों से सफर करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज यानि 12 जनवरी को सूबे के किन-किन इलाकों में घना कोहरा पड़ेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. विस्तार से पढ़ें....
  • 10:55 AM • 12 Jan 2024

    ठंड की वजह से लेट चल रहीं ट्रेनें

    मकर संक्रांति नजदीक आ रही है और कहा जाता है कि मकर संक्रांति तक सर्दी कम होने लगती है. मगर इस बार ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. नए साल के दूसरे सप्ताह में भी सर्दी का सितम लगातार जारी है और शीतलहर चलने से ठिठुरन काफी बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ कोहरे ने भी कोहराम मचा रखा है. घने कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात प्रभावित है. एक तरफ जहां लोगों को सड़क पर वाहन चलाने में दिक्कत हो रही है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 12-12 घंटे की देरी से चल रही हैं और इस कड़ाके की ठंडी में ट्रेनों का इंतजार करना मुसाफिरों के लिए मुश्किल का सबब साबित हो रहा है.
  • 08:05 AM • 12 Jan 2024

    यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहा था फर्जीवाड़ा, अब होगी कार्रवाई

    उत्तर प्रदेश में फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे सैकड़ों शिक्षकों बर्खास्त कर उनसे वेतन भी वसूला जाएगा. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में फेक डॉक्यूमेंट लगाने वाले 382 शिक्षकों को चिह्नित किया गया है, जिसको यूपी एटीएस ने भी संतुष्टि दी है. इनमें 52 शिक्षक देवरिया के, 43 मथुरा के और 29 सिद्धार्थ नगर के फर्जी शिक्षक शामिल हैं. आरोप है कि यह सभी शिक्षक 5 साल से फर्जी मार्कशीट और प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहे थे, जिनकी भरती 2006 से 2016 के बीच में हुई थी.
follow whatsapp