लाइव
UP News Today Live: घंटो तक चिता पर इंतजार करता रहा मां का शव, प्रॉपर्टी के लिए लड़ती रहीं बेटियां!
यूपी तक
15 Jan 2024 (अपडेटेड: 15 Jan 2024, 11:14 AM)
UP Latest News: 15 जनवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
ADVERTISEMENT
Mathura
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:44 PM • 15 Jan 2024
मथुरा में प्रॉपर्टी की लड़ाई के बीच 9 घंटे तक चिता पर इंतजार करता रहा मां का शव
85 साल की बुजुर्ग महिला पुष्पा का निधन हो गया. मृतका के कोई बेटा नहीं था. उसकी 3 बेटियां थी. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका अभी अपनी सबसे बड़ी बेटी मिथिलेश के पास रह रही थी. महिला की अन्य दो बेटियों का नाम सुनीता और शशि है. जो बहनें बचपन में एक-दूसरे के साथ रहती थीं, अपनी मां का सहारा बनती थीं, आज वही बहनें संपत्ति की वजह से एक-दूसरे का मुंह तक नहीं देखना चाहती. आरोप है कि मृतका की सबसे बड़ी बेटी मिथिलेश ने अपनी मां को बातों में लेकर उनका डेढ़ बीघा खेत बेच दिया और सारा पैसा अपने पास रख लिया. तीनों बहनों में खेत के पैसों और अन्य संपत्ति को लेकर भी विवाद चल रहा था, लेकिन इतने में ही बुजुर्ग मां की मौत हो गई. विस्तार से पढे़ं.... - 12:57 PM • 15 Jan 2024
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मायावती ने क्या कहा
अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मकर संक्रांति के दिन से ही राम की नगरी में रामोत्सव शुरू हो जाएगा. 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है, इस खास मौके पर शामिल होने के लिए देश तमाम लोगों को न्योता भेजा गया है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भेजा गया है. इसे लेकर मायावती ने ये बड़ा ऐलान कर दिया है.यहां क्लिक कर विस्तार से पढे़ं.... - 11:22 AM • 15 Jan 2024
मायावती ने दिया INDIA गठबंधन को झटका, बोलीं- अकेले लडूंगी चुनाव
बसपा चीफ मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ा ऐलान कर दिया है. बसपा सुप्रिया ने साफ कह दिया है कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ेंगी. वह किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगी. मायावती ने कहा, इस चुनाव को लेकर हमारी पार्टी देश में जल्दी ही घोषित होने वाले लोकसभा चुनाव में दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़ों और मुस्लिमों के दम पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी. यहां क्लिक करके विस्तार से पढे़ं.... - 09:31 AM • 15 Jan 2024
सीएम योगी ने किया BSP चीफ मायावती को फोन, दोनों के बीच क्या बात हुई?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बसपा चीफ मायावती को फोन किया है. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया X पर भी मायावती को लेकर ट्वीट किया है. दोनों के बीच क्या बात हुई? पूरी खबर क्या क्लिक करके विस्तार से पढे़ं.... - 09:23 AM • 15 Jan 2024
अखिलेश यादव ने बसपा चीफ मायावती को दी जन्मदिन की बधाई
आज बसपा चीफ मायावती का जन्मदिन है. इसी बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने बसपा चीफ को जन्मदिन की बधाई दी है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। बता दें कि आज सभी की नजरें मायावती पर ही हैं. माना जा रहा है कि आज मायावती कुछ बड़ा सियासी ऐलान कर सकती हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT