UP News Today Live: बरेली में 22 साल की अजमी की उसके पति ने काट दी नाक, जानें वजह

यूपी तक

20 Dec 2023 (अपडेटेड: 20 Dec 2023, 12:08 PM)

UP Latest News: 20 दिसंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.

UPTAK
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:37 PM • 20 Dec 2023

    राजस्थान CM भजनलाल शर्मा की कार का मथुरा में एक्सीडेंट

    राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma) बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गए. सीएम पद के शपथ लेने के बाद भजन लाल शर्मा मथुरा के गोवर्धन गिरिराज दर्शन करने जा रहे थे. विस्तार से पढ़ें...
  • 05:33 PM • 20 Dec 2023

    बरेली में 22 साल की अजमी की उसके पति ने इसलिए काट दी नाक

    उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जिसने भी सुना वह हैरान रह गया. आरोपी है कि शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र में दहेज न मिलने से पति इतना नाराज हो गया कि उसने अपनी पत्नी की कथित रूप से नाक काट ली.विस्तार से पढ़ें...
  • 04:56 PM • 20 Dec 2023

    ग्रेटर नोएडा में जिसके साथ हुई ठगी उसके खाते में गलती से आए 26 लाख

    यूपी के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले नीरज कुमार नामक शख्स के साथ कुछ महीने पहले साइबर ठगी हो गई थी. ठगों ने नीरज के खाते से 14 लाख रुपये उड़ा लिए थे. इस बीच बैंक द्वारा करीब 58 हजार रुपये नीरज के खाते में ट्रांसफर करने के दौरान उसके खाते में करीब 26 लाख रुपये गलती से चले गए. विस्तार से पढ़ें....
  • 03:42 PM • 20 Dec 2023

    गाजियाबाद में चाय मिलने में हुई देरी तो पति ने पत्नी की तलवार से कर दी हत्या

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां भोजपुर थाना इलाके के फजलगढ़ गांव में पति ने की अपनी 50 वर्षीय पत्नी की चाय देरी से मिलने पर हुए मामूली विवाद में हत्या कर दी. विस्तार से पढें....
  • 03:42 PM • 20 Dec 2023

    इंडिया गठबंधन को लेकर मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कही ये बात

    राजधानी दिल्ली में मंगलवार को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक हुई. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी शामिल रहे. जानकारी के मुताबिक सपा मुखिया इंडिया गठबंधन में बसपा की एंट्री को लेकर ना कह चुके हैं.वहीं अब इसपर मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विस्तार से पढ़ें....
  • 03:22 PM • 20 Dec 2023

    जब IPL ऑक्शन में समीर रिज्वी पर लगा 8.40 करोड़ रुपये का दाव, परिवार में ऐसा था माहौल

    इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए मंगलवार को दुबई में हुई, जिसमें यूपी के खिलाड़ी समीर रिजवी (Sameer Rizvi) को खरीदने के लिए टीमों में होड़ मच गई. मेरठ के युवा क्रिकेटर समीर रिज्वी की आईपीएल में 8 करोड़ 40 लाख में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. जिस पर उनके घर और गांव में खुशी का माहौल है. विस्तार से पढ़ें.....
  • 03:10 PM • 20 Dec 2023

    महराजगंज में प्रेमी संग फरार हुई 5 बच्चों की विधवा मां, जानें पूरा मामला

    उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के संग गांव से फरार हो गई. जब दोनों लोग वापस आए तब गांव के कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए महिला और उसके प्रेमी को खंबे से बांधा और उनकी पिटाई शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. विस्तार से पढ़ें.....
  • 03:04 PM • 20 Dec 2023

    कोबरा सांप के काटने पर उसी को पकड़कर अस्पताल पहुंच गया युवक

    उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हैरान करने वाला सामने आया है. यहां एक कोबरा सांप ने युवक को काट लिया. सांप के काटने से गुस्साए युवक ने पहले उसको पकड़ा, फिर उसे डिब्बे में भरकर अस्पताल ले गया. विस्तार से पढ़ें.....
  • 02:19 PM • 20 Dec 2023

    18 बार शख्स ने पत्नी पर मारा चाकू, हत्या के बाद करता रहा ये सब

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शख्स ने अपनी पत्नी के शरीर पर चाकू से 18 बार वार कर उसे मौत के घाट उतारा था. विस्तार से पढ़ें.....
  • 02:13 PM • 20 Dec 2023

    लखनऊ में बिना बुलाए शादी में पहुंचे ये दो युवक, यूं पकड़े गए

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो युवकों का बिना बुलाए शादी में जाना और खाना खाना उल्टा पड़ गया. शादी में दोनों युवकों की पोल खुलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. विस्तार से पढ़ें.....
  • 02:08 PM • 20 Dec 2023

    IIT कानपुर की महिला प्रोफेसर ने की आत्महत्या, इस हालत में मिला शव

    कानपुर आईआईटी की एक रिसर्च स्टाफ मेंबर ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान डॉ. पल्लवी चिल्का के रूप में हुई है. वह इसी साल एक अगस्त को रिसर्चर के रूप में संस्थान के बायो साइंस और बायो इंजीनियरिंग विभाग से जुड़ी थीं. visthar se pade....
  • 02:01 PM • 20 Dec 2023

    मायावती को इंडिया गठबंधन में शामिल करवाएंगे अखिलेश?

    राजधानी दिल्ली में मंगलवार को I.N.D.I.A. गठबंधन की बेहद अहम बैठक हुई. इस बैठक में विपक्षी दल 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति सामने आई. बैठक में अखिलेश यादव ने मायावती को लेकर कांग्रेस से दो टूक सवाल किया तो यूपी को लेकर दो शर्तें भी रख दीं. अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या इस गठबंधन के इधर कांग्रेस पार्टी बीएसपी के साथ बातचीत कर रही है? क्या वह बीएसपी को इस गठबंधन में लाना चाहती है सबसे पहले कांग्रेस इस पर अपना रुख स्पष्ट करे? विस्तार से पढ़ें....
follow whatsapp