UP News Today Live: ओम प्रकाश राजभर कब मंत्री बनेंगे? इस सवाल के बीच CM योगी से हुई खास मुलाकात

यूपी तक

22 Dec 2023 (अपडेटेड: 22 Dec 2023, 11:39 AM)

UP Latest News: 22 दिसंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.

UPTAK
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:09 PM • 22 Dec 2023

    ओम प्रकाश राजभर कब मंत्री बनेंगे? इस सवाल के बीच CM योगी से हुई खास मुलाकात

    उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार में मंत्री कब बनेंगे. खुद राजभर कई बार कह चुके हैं कि वह मंत्री जरूर बनेंगे. विस्तार से पढ़ें...
  • 05:03 PM • 22 Dec 2023

    थाने में कंबल ओढ़ सो गया कई कंपनियों का मालिक, ATS ने पकड़ा, फिर क्या हुआ

    उत्तर प्रदेश के मेरठ में कई कंपनियों के मालिक और करोड़पति कारोबारी कमर अहमद को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि कमर अहमद ने ई बिल के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये की जीएसटी की चोरी की है.आलीशान हवेली और सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल करने वाली इस कारोबारी की पूरी रात थाने की जमीन पर कटी. इस दौरान इसके पास ठंड से बचने के लिए सिर्फ एक कंबल ही था. कानून के शिकंजे में फंसकर कारोबारी की आलीशान जिंदगी पलभर में खत्म हो गई. विस्तार से पढ़ें...
  • 04:32 PM • 22 Dec 2023

    कश्मीर में शहीद हुए कानपुर के करण यादव, लोगों ने बताई गर्व करने वाली बात

    बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया. इस हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए. इसको लेकर पूरे देश में गुस्सा है. बता दें कि शहीद सैनिकों में एक सैनिक कानपुर का भी है. विस्तार से पढ़ें...
  • 02:39 PM • 22 Dec 2023

    इंदिरा गांधी का सालों पुराना खत निकाल लाए वरुण, कही ये बात

    अपनी ही पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बीच वरुण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. विस्तार से पढ़ें...
  • 01:40 PM • 22 Dec 2023

    फतेहपुर में गाय के दूध ना देने पर शरीफ ने कर दिया कुछ ऐसा, जिसे सुन रूह कांप जाएगी

    उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने गाय की बेरहमी से पिटाई की. शख्स ने अपनी पालतू गाय की सिर्फ इसलिए पिटाई की, क्योकि वह दूध नहीं दे रही थी.विस्तार से पढ़ें...
  • 01:03 PM • 22 Dec 2023

    पत्नी और भाई को आपत्तिजनक हालत में देख पति ने कर दिया कांड

    उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से बीते दिनों एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया. यहां भाई ही भाई का दुश्मन बन गया. भाई ने अपने भाई से ऐसी दुश्मनी पाली कि उसकी हत्या ही कर दी. पूरा मामला दो भाई और एक महिला की वजह से शुरू हुआ और अंत एक हत्या से हुआ. आरोप है कि मृतक छोटे भाई के अवैध संबंध उसकी भाभी से थे. विस्तार से पढ़ें...
  • 12:54 PM • 22 Dec 2023

    नोएडा में फिर पैर पसार रहा कोरोना, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

    कोरोना वायरस के नए वेरियंट जेएन.1 ने अब अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. नोएडा में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. विस्तार से पढ़ें...
  • 12:25 PM • 22 Dec 2023

    नोएडा में शराब पार्टी के लिए लेना होगा लाइसेंस

    नोएडा या ग्रेटर नोएडा में रहने वाले घर या किसी सामुदायिक हॉल में आयोजित पार्टी में अगर बिना लाइसेंस के शराब परोसा जाता है तो यह नियमों का उल्लंघन होगा और इससे बचने के लिये अब आसान दर पर लाइसेंस के लिये आवेदन कर सकते हैं.विस्तार से पढ़ें...
  • 12:22 PM • 22 Dec 2023

    यूपी में 23 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, जानें आज कहां-कहां पड़ेगी ज्यादा ठंड?

    उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड अब पड़नी शुरू हो गई है. प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर शुक्रवार सुबह कोहरे की घनी परत छाई रही. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज यानी 22 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, 23 दिसंबर को मौसम पूरी में बदलाव देखने को मिल सकता है.विस्तार से पढ़ें...
  • 12:15 PM • 22 Dec 2023

    UP में अगर आज चुनाव हुए तो CM योगी और अखिलेश में कौन रहेगा आगे?

    2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां सियासी रूप से खुद को मजबूत करने में जुटी हैं. इसी चुनावी रस्साकस्सी के बीच आम लोगों को यह जानने की इच्छा है कि अगर आज चुनाव हुए तो क्या रहेगा यूपी का मिजाज? Times Now Navbharat-ETG के लेटेस्ट सर्वे के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा उत्तर प्रदेश में 80 में से 70-74 सीटें जीत सकती है. विस्तार से पढ़ें...
follow whatsapp