UP News Today Live: यूपी में कई जिलों में अचानक क्यों होने लगी पेट्रोल-डीजल की किल्लत? जानें वजह

यूपी तक

02 Jan 2024 (अपडेटेड: 02 Jan 2024, 04:33 PM)

UP Latest News: 2 जनवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.

UPTAK
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:03 PM • 02 Jan 2024

    यूपी में कई जिलों में अचानक क्यों होने लगी पेट्रोल-डीजल की किल्लत? जानिए वजह

    हिट एंड रन के मामलों में मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के विरोध में एक तरफ जहां आम बड़े व्हीकल चलने वाले ड्राइवर प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आयल डिपो से अलग-अलग इलाकों में पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति करने वाले टैंकरों के ड्राइवर ने भी हड़ताल शुरू कर दी है. ऐसे में यूपी के कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई है.
  • 08:05 PM • 02 Jan 2024

    अयोध्या: राम मंदिर के लिए 24 पुजारियों का चयन, इनमें से कितने SC और OBC? जानिए

    22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जमकर तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच पुजारियों के चयन ने भगवान राम के मंदिर से सामाजिक समरसता का संदेश देने की कोशिश की है. राम मंदिर के लिए कुल 24 पुजारियों का चयन किया गया है, जिसमें 2 पुजारी अनुसूचित जाति और एक पिछड़ा वर्ग से संबंध रखते हैं. बता दें कि चयनित 24 पुजारियों को राम मंदिर के महंत मिथिलेश नंदिनी शरण और महंत सत्यनारायण दास कर्मकांड और पौरोहित्य का प्रशिक्षण दे रहे हैं. यहां क्लिक करके विस्तार से पढे़ं...
  • 07:46 PM • 02 Jan 2024

    मेरठ में दलित पार्षदों की पिटाई पर मायावती ने बीजेपी सरकार से की कार्रवाई की मांग

    शनिवार को मेरठ नगर निगम की बोर्ड की बैठक में पक्ष/विपक्ष के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब राजनीति तेज हो गई है. इसके बाद बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट कर मेरठ में दलित पार्षदों की कथित पिटाई को लेकर बीजेपी सरकार से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि यूपी के जिला मेरठ में अभी हाल ही में भाजपा मंत्री और विधायक द्वारा सत्ता के अहंकार में अपनी दबंगई दिखाते हुए नगर निगम के दलित पार्षदों के साथ सरेआम मारपीट करना अति-दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व निन्दनीय. भाजपा एवं सरकार तुरन्त इसका संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.
  • 06:44 PM • 02 Jan 2024

    भाजपा का नया अभियान, शुक्रिया मोदी भाईजान

    यूपी में 2024 के मिशन में लगी बीजेपी अब प्रदेश के लोकसभा क्षेत्रों में ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान चलाने जा रही है. मुस्लिम लाभार्थी महिलाओं को साधते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा हर लोकसभा क्षेत्र में जिलावार कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें से कम एक हजार महिलाएं शामिल होंगी. मुस्लिम महिला मतदाताओं को जोड़ने के लिए इस योजना की टैगलाइन ‘ना दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है’ रखी गई है. ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के उनके लिए किए गए कामों के बारे में बताया जाएगा और ये भी कि उन्हें आखिर भाजपा को वोट क्यों देना चाहिए. इसका पहला सम्मेलन जनवरी के दूसरे हफ्ते में बरेली में होना है. यहां क्लिक करके विस्तार से पढे़ं...
  • 06:20 PM • 02 Jan 2024

    सुल्तानपुर: बाप-बेटी कैसे बने एक साथ लेखपाल? कहानी पढ़कर आप भी कहेंगे वाह!

    सुल्तानपुर में बाप-बेटी एक साथ लेखपाल बन गए हैं और यह परिवार चर्चाओं में आ गया है. परिवार में दोहरी खुशी से हर कोई प्रसन्न है. पिता जहां सेना से रिटायर्ड होकर लेखपाल के पद पर चयनित हुए हैं तो वहीं बेटी ने पहले प्रयास में ही बाजी मार ली है. यहां क्लिक करके विस्तार से पढे़ं...
  • 05:20 PM • 02 Jan 2024

    देवरिया हत्याकांड में बड़ा फैसला, प्रेमचंद यादव के अवैध कब्‍जे पर चलेगा बुल्डोजर!

    उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria News) में पिछले साल जमीन विवाद को लेकर हुई 6 लोगों की हत्‍या के मामले में आरोपी पक्ष को तगड़ा झटका लगा है. अवैध कब्जे के मामले में DM कोर्ट ने रुद्रपुर तहसीलदार के आदेश को बरकरार रखते हुए अपील को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि तहसीलदार न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप किया जाना विधि की मंशा के विपरीत है. इसके साथ ही अब आशंका जताई जा रही है की मृतक प्रेमचंद और उनके करीबियों के मकान पर जो सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके से बनाया गया है बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है. यहां क्लिक करके विस्तार से पढे़ं...
  • 04:33 PM • 02 Jan 2024

    हड़ताल समाप्त करने का निर्देश

    नए सड़क दुर्घटना कानून के विरोध के बाद लखनऊ परिवहन आयुक्त ने सभी मंडलायुक्त और डीएम को दिशा निर्देश दिए कि सभी सहायक प्रबंधक/ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कर्मचारी यूनियन के साथ बैठकर हड़ताल समाप्त करने को लेकर वार्ता करें. यूपी में एक जनवरी से 30 जनवरी तक बस यूनियनों द्वारा हड़ताल पर जाने का फ़ैसला किया गया है, जिसका बड़ा असर दिखा जा रहा है.
  • 04:01 PM • 02 Jan 2024

    नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ मैनपुरी में ट्रक ड्राइवर्स और पुलिस के बीच हुई भिड़ंत

    मैनपुरी में करहल में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक ड्राइवर्स और पुलिस के बीच हुई भिड़ंत. नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ के विरोध में ट्रक ड्राइवरों ने चक्का जाम करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की और पुलिस पर पथराव भी किया.
  • 03:44 PM • 02 Jan 2024

    कानपुर में चलती ट्रेन से महिला को निर्वस्त्र कर गंगा नदी में फेंका, ऐसे बची जान

    उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां गंगा घाट के पास स्थित रेलवे लाइन के नीचे एक महिला बदहवास हालत में कुछ नाविकों को मिली. उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था. बस वो लगातार रो रही थी. नाविकों ने तुरंत इसकी सूचना गंगा घाट के पंडा राजू को दी. राजू ने तुरंत महिला को वस्त्र लाकर दिए. फिर महिला से पूछा कि उसने बेहद चौंकाने वाली बात बताई.विस्तार से पढे़ं....
  • 03:38 PM • 02 Jan 2024

    सिपाही सचिन के हत्यारे मुन्ना यादव को अब सत्ता रहा ये डर!

    उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में तब हड़कंप मच गया जब यहां अशोक उर्फ मुन्ना यादव नामक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाश और उसके बेटे ने फायर झोंक दिया. इस घटना के चलते सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई. वहीं, अब सिपाही सचिन के मौत के आरोपी मुन्ना यादव को डर सताने लगा है.विस्तार से पढे़ं....
  • 03:33 PM • 02 Jan 2024

    नोएड़ा: मॉल की पार्किंग में लड़की से गैंगरेप का आरोपी कौन है स्क्रैप माफिया रवि काना

    नोएडा में एक युवती ने गौतमबुद्ध जिले के स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना समेत 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाया है. केस दर्ज करने के बाद रवि काना के खिलाफ नोएडा पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने रवि काना की पत्नी समेत उसके 16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है.आपको बता दें कि एफआईआर दर्ज करने के बाद नोएडा पुलिस एक्शन में मोड में आ गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रवि काना समेत दो आरोपी अभी भी फरार हैं. बताया जा रहा है कि रवि को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई, जिसे अब हटा लिया गया है.विस्तार से पढे़ं....
  • 03:26 PM • 02 Jan 2024

    मैनपुरी: नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों और पुलिस में भिड़ंत, हुई पत्थरबाजी

    उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में भारी बवाल हो गया है. मंगलवार को मैनपुरी में नए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत हिट एंड रन के नियमों के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों और पुलिस के बीच जमकर भिड़ंत हो गई. मैनपुरी के करहल में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की यह घटना है. विस्तार से पढे़ं....
  • 03:21 PM • 02 Jan 2024

    IIT BHU गैंगरेप कांड में हुआ ये बड़ा खुलासा

    IIT BHU कैंपस में 2 महीने पहले हुए गैंगरेप के मामले में 60 दिनों बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है.वहीं इस मामले में एक और जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक छात्रा के रेप के आरोपियों में से एक अभिषेक चौहान को वाराणसी कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव की वजह से संगठन में अहम जिम्मेदारी मिली थी. यही नहीं आनंद उर्फ अभिषेक चौहान की आवास पर लगातार कैंट विधायक का आना-जाना रहता था.विस्तार से पढे़ं....
  • 03:18 PM • 02 Jan 2024

    इस IAS की वजह से उड़ गई है माफिया मुख्तार की नींद?

    उत्तर प्रदेश की चर्चित IAS अधिकारियों में से एक दुर्गा शक्ति नागपाल अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपने फैसलों तो कभी अपनी सख्ती की वजह से उनके बारे में चर्चा होती रहती है. आपको बता दें कि दुर्गा शक्ति नागपाल उसी जिले की डीएम हैं, जहां माफिया मुख्तार अंसारी बंद है. ऐसा कहा जाता है कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की सख्ती की वजह से माफिया मुख्तार अंसारी की रातों की नींद उड़ गई है.विस्तार से पढे़ं....
  • 03:12 PM • 02 Jan 2024

    लखनऊ: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की और कई ज़रूरी निर्देश दिए है.▪️
  • 03:08 PM • 02 Jan 2024

    बागपत में छेड़छाड़ का विरोध करना युवती को पड़ गया भारी

    उत्तर प्रदेश के बागपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां युवती से छेड़छाड़ करने के दौरान जब उसने विरोध किया तो दबंगों ने हैवानियत की सीमा पार कर दी.पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें.
  • 02:53 PM • 02 Jan 2024

    नोएडा : न्यू ईयर पार्टी में समोसा खाने से बीमार हुए 20 टीचर

    नोएडा (Noida News) के एक डिग्री कॉलेज में न्यू ईयर की पार्टी कर रहे 20 अध्यापक समोसे खाने से बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि सभी टीचर एक साथ बैठकर समोसे खा रहे थे. समोसा खाने अचानक से तबियत बिगड़ गई और सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं.विस्तार से पढे़ं....
  • 02:18 PM • 02 Jan 2024

    मोटर व्हीकल एक्ट के हिट एंड रन नियम को लेकर यूपी में ड्राइवरों का विरोध प्रदर्शन, किया चक्का जाम

    नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर पूरे देश समेत यूपी में भी वाहन चालकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. नए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत हिट एंड रन के नियमों के खिलाफ वाहन चालक गुस्से में हैं. यूपी में कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प की भी खबरें आई हैं. गोंडा में विरोध प्रदर्शन कर रहे वाहन चालकों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, दूसरी तरफ फिरोजाबाद में इस कानून के विरोध में नेशनल हाईवे जाम कर रहे हैं वाहन चालकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. आगे जानते हैं कि इस नए कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के किन-किन जगहों पर कल विरोध प्रदर्शन हुए. विस्तार से पढे़ं....
  • 01:49 PM • 02 Jan 2024

    2-3 जनवरी को इन जिलों में पड़ेगी शीतलहर, अलर्ट जारी

    नए साल की शुरुआत से ही भारत का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश हाड़-मांस को कंपा देनी वाली ठंड की चपेट में है. उत्तर प्रदेश में ठंड अपने चरम पर है. सूबे में ठंड और गलन से जनजीवन बेहाल हो गया है. लखनऊ, कानपुर समेत कई इलाकों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य तक गिर गई है. इस बीच 2 और 3 जनवरी को यूपी का मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. विस्तार से पढ़ें...
follow whatsapp