UP News Today Live: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अलीगढ़ की रूबी खान को मिली ऐसी धमकी

यूपी तक

05 Jan 2024 (अपडेटेड: 05 Jan 2024, 01:34 PM)

UP Latest News: 5 जनवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.

UPTAK
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:04 PM • 05 Jan 2024

    प्राण प्रतिष्ठा से पहले अलीगढ़ की रूबी खान को मिली ऐसी धमकी

    उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh News) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां रूबी आसिफ खान नाम की एक महिला को धमकी भरा पत्र मिला है. इसमें लिखा है कि, 'रूबी तू बहुत बड़ी राम भक्त बनती है ना, 72 घंटे में तुझे परिवार सहित जान से मार देंगे.'विस्तार से पढे़ं....
  • 03:12 PM • 05 Jan 2024

    UPSTF ने दुर्दांत दुर्दांत विनय उपाध्याय को एनकाउंटर में किया ढेर

    उत्तर प्रदेश में एक समय सियासत और अपराध का कितना मजबूत नाता रहा है, उसकी मिसाल एक बार फिर सामने आई है. दरअसल आज यानी शुक्रवार सुबह सुल्तानपुर में एसटीएफ की टीम ने 1 लाख के इनामी खूंखार अपराधी विनोद उपाध्याय का एनकाउंट कर दिया. विनोद उपाध्याय के ऊपर यूपी के कई जिलों में हत्या, अपहरण और फिरौती के मामलों में कई केस दर्ज थे. विनोद उपाध्याय का नाम योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी के टॉप-61 माफियाओं की लिस्ट में शामिल किया था. मगर अब यूपी एसटीएफ ने इसे एनकाउंटर में मार गिराया है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढे़ं....
  • 12:06 PM • 05 Jan 2024

    जुबैर खान बनकर राम मंदिर को उड़ाने की दी थी धमकी, आरोपियों का असली नाम भी जान लीजिए

    अयोध्या में स्थित राम मंदिर, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई है. एसटीएफ की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को धरदबोचा है. जिनकी शिनाख्त गोंडा निवासी ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्र के रूप में हुई है. आरोपी ने खुद को जुबैर खान बताकर धमकी दी थी. यहां क्लिक कर विस्तार से पढे़ं....
  • 11:59 AM • 05 Jan 2024

    ठंड से बचने के लिए लगाई आग पहुंची झुग्गियों तक, एक युवक की झुलसने से मौत

    दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बता दें कि नोएडा में इस कड़ाके की इस ठंड से बचने के लिए आग सुलगाना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, ठंड से बचने के लिए जलाई आग तेज हवा के कारण झुग्गियों तक पहुंच गई. देखते ही देखते कई झुग्गियां जलकर खाख हो गईं. आग लगने की घटना में झुलसने से एक युवक की मौत हो गई. यहां क्लिक कर विस्तार से पढे़ं....
  • 11:22 AM • 05 Jan 2024

    श्रद्धेय \\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\'बाबूजी\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\' को शत-शत नमन: सीएम योगी

    शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सीएम योगी ने कहा, "श्रद्धेय कल्याण सिंह 'बाबूजी' की जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धेय 'बाबूजी' को शत-शत नमन!"
  • 10:13 AM • 05 Jan 2024

    लखनऊ में कक्षा 9 के छात्र को मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया, उसने उठा लिया ये कदम

    लखनऊ में कक्षा 9 के छात्र को मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया. आरोप है कि इसके चलते छात्र नाराज हो गया और उसने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी के सरथुआ गांव में दुर्गेश पांडे का परिवार रहता है. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग दिल्ली में है. मगर 14 साल का बेटा शिवम अपनी मां मनोरमा में साथ लखनऊ में रहता था. घटना के दिन मां ने बेटे को फोन पर गेम खेलने से मना कर पढ़ाई करने के लिए कहा, जिसपर वह नहीं माना तो जमकर उसकी डांट लगी. आरोप है कि इससे नाराज होकर बेटे ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और कुछ देर बाद मां ने जब आवाज दी तो बेटे ने नहीं सुनी. बाद में पता चला कि शिवम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शिवम के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है.
  • 10:13 AM • 05 Jan 2024

    अयोध्या कारसेवा में पहली गोली खाने वाले वासुदेव गुप्ता की बेटी ने सुनाई इमोशनल कहानी

    अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन भारतीय इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. इस आंदोलन ने जहां देश की सियासत को बदल कर रख दिया तो वहीं इसने कई लोगों की जिंदगी को भी बदल दिया. दरअसल 1990 में अयोघ्या में कारसेवकों पर पुलिस ने गोलियां चलाई थीं. इस दौरान कई कारसेवकों की मौत हो गई थी. उनमें से एक कारसेवक अयोध्या में रहने वाले वासुदेव गुप्ता भी थे. बता दें कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोलियां चलाने के आदेश दिए तो पहली गोली वासुदेव गुप्ता को जाकर लगी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. वासुदेव गुप्ता की मौत के बाद उनकी पत्नी और बच्चे भी कारसेवा में उतर आए. मगर वासुदेव गुप्ता का परिवार इस घटना के बाद कभी उभर नहीं पाया और आर्थित तौर पर बुरी तरह से टूट गया. यहां क्लिक कर विस्तार से पढे़ं....
  • 08:39 AM • 05 Jan 2024

    यूपी में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने किया 25 सीटों का दावा

    कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 25 से ज्यादा सीटों को चिह्नित किया है. कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के मुताबिक, समाजवादी पार्टी से 30 सीटों से कम पर बात नहीं होगी. मगर कांग्रेस के केंद्र के नेता 25 सीटों की बात कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी 2009 के 23 सीटों के फॉर्मूले को आगे रख रही है. यानि इसके नीचे आने का सवाल ही नहीं है, ऐसा प्रदेश नेतृत्व का मानना है. ऐसी खबर है कि कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे और सपा के रामगोपाल यादव के बीच सीटों को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है. सीट शेयरिंग पर जल्द ही औपचारिक बातचीत शुरू होगी.
  • 08:06 AM • 05 Jan 2024

    आंख खराब है जज साहब इलाज करवा दीजिए, ऐसा था कोर्ट का नजारा: मुख्तार

    माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से गैंगेस्टर और फर्जी एम्बुलेंस मामले में गुरुवार को वर्चुअल पेशी हुई. कभी अपनी आंखों से घूर कर अपने अपने दुश्मन के पसीने छुड़ाने वाले माफिया मुख्तार अंसारी की आंखे अब खराब हो गई है. खुद मुख्तार अंसारी ने गैंगेस्टर कोर्ट में जज कमलकांत श्रीवास्तव के सामने गिड़गिड़ा कर गुहार लगाई कि 'साहब हमारी दाहिनी आंख से कुछ दिखता नहीं है. काला मोतियाबिंद हो गया है. जेल प्रशासन हमें डॉक्टर को नहीं दिखाने दे रहा है. कृपया आप हम पर रहम करें और जांच करवा दीजिए.' यहां क्लिक कर विस्तार से पढे़ं....
follow whatsapp