Latest News: 13 फरवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 01:32 PM • 13 Feb 2024
सपा के तीनों उम्मीदवारों ने दाखिल किया राज्यसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा
सपा के तीनों उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन ने अपना पर्चा दाखिल किया है. तीन उम्मीदवारों में जया बच्चान को पार्टी ने फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. जया बच्चन का सपा के साथ पारिवारिक रिश्ता है.
- 12:16 PM • 13 Feb 2024
सपा ने बनाया रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और आलोक रंजन को उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया है. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पार्टी ने पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने बताया कि यह सभी उम्मीदवार आज 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. रामजीलाल सुमन पूर्व सांसद हैं और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सहयोगियों में शुमार किए जाते हैं. जया बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं. पार्टी वर्ष 2004 से ही उन्हें राज्यसभा भेजती रही है. पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन समाजवादी पार्टी के पिछले कार्यकाल में प्रदेश के मुख्य सचिव थे और अधिकारी वर्ग में उनकी खासी पकड़ मानी जाती है.
- 11:37 AM • 13 Feb 2024
UPATS में तैनात एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव सस्पेंड किए गए
यूपीएटीएस में तैनात एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि पूर्व कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने राहुल श्रीवास्तव के सस्पेंशन की सिफारिश की थी. शासन ने राहुल श्रीवास्तव को अब सस्पेंड कर दिया है और साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं. बता दें कि यूपी एटीएस में मूल तैनती के साथ-साथ यूपी पुलिस के सोशल मीडिया प्रभारी रहे राहुल श्रीवास्तव पर एक युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. राहुल श्रीवास्तव पर दर्ज कराई गई एफआईआर में उनकी पत्नी और तीन अन्य दोस्त भी नामजद किए गए थे. युवती ने आरोप लगाया था कि सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करवाने के नाम पर राहुल श्रीवास्तव ने होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया था. साथ ही 2023 में जब वह गर्भवती हुई, तो जबरन गर्भपात भी करवाया गया.
- 10:33 AM • 13 Feb 2024
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के जरिए यूपी में यादवों को साधने में भाजपा जुट गई है. बता दें कि एमपी सीएम का सपा के गढ़ आजमगढ़ में आज दौरा है. ऐसी चर्चा है कि मोहन यादव के दौरे के जरिए भाजपा यूपी में यह मैसेज देना चाहती है कि पार्टी सामान्य यादव परिवार के व्यक्ति को सीएम बना सकती है.
- 09:51 AM • 13 Feb 2024
नोएडा पुलिस ने की ये तैयारी
किसानों के दिल्ली कूच से पहले नोएडा पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. QRT, ट्रैफिक पुलिस के साथ PAC के जवान बॉर्डर पर तैनात किए गए हैं. मौके की सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. पुलिस की चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर विशेष नजर है. पुलिस संदिग्ध वाहनों की बॉर्डर पर चेकिंग भी कर रही है. पुलिस के आलाधिकारी भी फील्ड में तैनात हैं.
- 09:12 AM • 13 Feb 2024
BJP के सभी 7 राज्यसभा प्रत्याशी 14 फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे
14 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मौके पर मौजूद रहने की खबर है. बता दें कि भाजपा प्रत्याशी के रूप में सुधांशु त्रिवेदी, RPN सिंह, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, साधना सिंह यूपी विधानभवन में सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. यूपी में राज्यसभा की 10 सीटें खाली हुई हैं, जिनपर भाजपा ने 7 प्रत्याशी उतारे हैं.
- 08:46 AM • 13 Feb 2024
बांदा में भीषण सड़क हादसा, महिलाओं पर ट्रैक्टर पलटा, 2 की मौत
यूपी के बांदा में एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि महिलाएं एक साथ भागवत कथा का प्रसाद खाने जा रही थीं. उसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर महिलाओं के ऊपर पलट गया, जिसके नीचे दबने से 5 महिलाएं बुरी तरह घायल हो गईं. राहगीरों और पुलिस ने CHC में घायलों को भर्ती कराया. यहां 2 महिलाओं को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़कर थाने में बंद कर दिया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT