UP News in Hindi Live: सोनिया के राज्यसभा जाने के बाद रायबरेली से कौन लड़ेगा चुनाव, अजय राय ने किया खुलासा

यूपी तक

14 Feb 2024 (अपडेटेड: 14 Feb 2024, 02:34 PM)

इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप पूरे उत्तर प्रदेश की सभी खबरें तुरंत हासिल कर सकते हैं. देखें आज यूपी में क्या कुछ हो रहा है.

UPTAK
follow google news

Latest News: 13 फरवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:55 PM • 14 Feb 2024

    ओपी राजभर ने पल्लवी पटेल को लेकर दिया बड़ा बयान

    SBSP चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "पल्लवी पटेल के बयान का हम स्वागत करते हैं. जो कहा है बहुत सही कहा है...लेकर नाम पीडीए का लुटा हल पिछड़ों का यही करते हैं अखिलेश जी. यह झूठ बोलते हैं...यही पल्लवी कह रही हैं. अपना दल कमेरावादी अलग हो गया है...बस तलाक बाकी है. अब अखिलेश जी लिखकर भिजवा देंगे बस हो जाएगा...जैसे हमको भिजवाया था. तलाक हो जाएगा, वो भी कबूल कर लेंगी."
     

  • 02:37 PM • 14 Feb 2024

    सोनिया के राज्यसभा जाने के बाद रायबरेली से कौन लड़ेगा चुनाव?

    कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी को राजस्थान से अपना प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि सोनिया के बाद रायबरेली सीट से कौन चुनाव लड़ेगा? इसके बारे में जब यूपी कांग्रेस चीफ से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर रायबरेली गांधी परिवार से ही कोई लड़ेगा. अमेठी-रायबरेली से गांधी परिवार का कई पीढ़ियों का नाता रहा है. ये दोनों सीटें परिवार के पास ही रहेंगी."

  • 12:32 PM • 14 Feb 2024

    सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए किया नामांकन

    कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी को राजस्थान से अपना प्रत्याशी बनाया. सोनिया गांधी वर्ष 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य हैं. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह अमेठी से भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. यह पहली बार होगा कि वह संसद के उच्च सदन में जाएंगी.

  • 11:33 AM • 14 Feb 2024

    सरकार को किसानों की मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए: मायावती

    बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय केंद्र को उनसे बातचीत करनी चाहिए. मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "सरकार भारत को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले मेहनतकश किसानों की मांगों को गंभीरता से ले तथा उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उनका समय से समुचित समाधान करे, ताकि अन्नदाता किसानों को अपनी मांगों के समर्थन में बार-बार आंदोलन के लिए मजबूर न होना पड़े." उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन में शामिल किसानों पर सख्ती करने के बजाय उनसे वार्ता करके प्रदर्शन को समाप्त कराने का प्रयास करती है तो यह बेहतर होगा.

  • 11:15 AM • 14 Feb 2024

    ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे है यह तहखाना 

    बता दें कि ये तहखाना मस्जिद के नीचे है. हिंदू पक्ष का दावा है कि नवंबर 1993 से पहले व्यास तहखाने में पूजा-पाठ हुआ करती थी, जिसे मुलायम सिंह सरकार ने रुकवा दिया था.

  • 11:11 AM • 14 Feb 2024

    व्यास तहखाने में सीएम योगी ने मूर्तियों को भी देखा

    मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'व्यास तहखाने' में स्थापित मूर्तियों को देखा और नंदी की भी पूजा की.

  • 10:31 AM • 14 Feb 2024

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने की व्यासजी के तहखाने की पूजा

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ज्ञानवापी परिसर का दौरा किया. यहां उन्होंने 'व्यासजी के तहखाने ' की पूजा की. बता दें कि बीते दिनों वाराणसी की एक अदालत ने हिंदू भक्तों को ज्ञानवापी मस्जिद के सीलबंद तहखाने के अंदर पूजा करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद सीएम योगी ने यहां का दौरा किया.

  • 10:14 AM • 14 Feb 2024

    कांग्रेस का गढ़ है रायबरेली लोकसभा सीट

    आपको बता दें कि रायबरेली सीट कांग्रेस का मजबूत गढ़ रही है. मोदी लहर होने के बावजूद साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट से भाजपा जीत नहीं पाई थी. दोनों चुनाव में यहां से सोनिया गांधी की ही जीत हुई थी. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि 2024 के चुनाव में इस सीट से कौन उम्मीदवार कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ेगा. 

  • 09:29 AM • 14 Feb 2024

    क्या अब रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी?

    कांग्रेस की पूर्व मुखिया सोनिया गांधी आज राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी. सियासी गलियारों में अब इस बात की चर्चा तेज है कि सोनिया के राज्यसभा जाने के बाद रायबरेली लोकसभा सीट खाली हो जाएगी तो फिर यहां से कौन चुनाव लड़ेगा? सियासी जानकारों की मानें तो यहां से सोनिया की बेटी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं.

  • 09:26 AM • 14 Feb 2024

    आज नामांकन दाखिल करेंगी सोनिया गांधी

    कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा जा रही हैं. नामांकन दाखिल करने के लिए आज यानी गुरुवार को सोनिया गांधी जयपुर भी आ रही हैं. वह आज 11 बजे जयपुर स्थित राजस्थान विधानसभा पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगी. इसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं. आपको बता दें वर्तमान में सोनिया गांधी रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं.

  • 08:52 AM • 14 Feb 2024

    पल्लवी पटेल क्यों हैं अखिलेश से नाराज?

    उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को मंगलवार को एक के बाद एक सियासी झटके लगे. पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने महासचिव पद से इस्तीफा दिया. फिर अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल ने मोर्चा खोल दिया. पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची से नाराज हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि वह सपा कैंडिडेट को राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं करेंगी. यूपी Tak से एक्सक्लूसिव बातचीत में पल्लवी पटेल ने कहा है कि पीडीए को मतलब पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक होता है और कुछ मदांध लोग इसे बच्चन और रंजन बनाने में लगे हुए हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.  

follow whatsapp