Latest News: 15 फरवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 01:38 PM • 15 Feb 2024
रालोद ने अपने विधायकों को दिल्ली बुलाया
राज्यसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने अपनी सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ कि विधायकों को दिल्ली क्यों बुलाया गया है. मालूम हो कि बीते दिनों रालोद चीफ जयंत चौधरी भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हुए थे.
- 12:42 PM • 15 Feb 2024
पल्लवी पटेल यूपी में राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' में शामिल होंगी
सपा चीफ अखिलेश यादव से नाराजगी के बीच पल्लवी पटेल ने कहा है कि वह यूपी में राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' में शामिल होंगी. पल्लवी पटेल के इस कदम यह तो साफ हो गया है कि भले ही उनकी अखिलेश से नाराजगी हो, लेकिन इंडिया गठबंधन से नहीं है.
- 12:15 PM • 15 Feb 2024
सीएम योगी ने जरूरतमंदों को आवास योजना को लेकर दिया बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि जिन जरूरतमंदों को अभी तक पक्का मकान नहीं मिल पाया है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के दायरे में लाकर पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किया.
- 11:20 AM • 15 Feb 2024
व्यास तहखाने मामले में HC ने सुरक्षित रखा फैसला
ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा की अनुमति देने के मामले में गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की दो याचिकाओं पर सुनवाई हुई. बता दें कि दोनों पक्षों ने आज कोर्ट में रखा अपना पक्ष रखा. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज सुनवाई पुरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. बता दें कि 31 जनवरी के जिला जज वाराणसी द्वारा हिंदू पक्ष को पूजा की अनुमति देने के फैसले पर मुस्लिम पक्ष ने रोक लगाने की मांग की है.
- 10:35 AM • 15 Feb 2024
व्यास तहखाने में पूजा की अनुमति देने के मामले में HC में सुनवाई शुरू
ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा की अनुमति देने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू. वाराणसी जिला जज के फैसले को चुनौती देने वाली मुस्लिम पक्ष की दो याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन कोर्ट में मौजूद हैं.
- 09:34 AM • 15 Feb 2024
संजय सेठ हो सकते हैं भाजपा के उम्मीदवार
सूत्रों के मुताबिक भाजपा आज राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से अपना आठवां उम्मीदवार उतार सकती है. इस बीच यह भी पता चला है कि संजय सेठ भाजपा के आठवें उम्मीदवार हो सकते हैं.
- 09:14 AM • 15 Feb 2024
चलती ट्रेन में गर्भवती ने बच्चे को जन्म दिया
हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन जा रही रेलगाड़ी के सामान्य डिब्बे में गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. एक रेलवे अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. आगरा मंडल के प्रवक्ता प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार देर रात 11:20 बजे ट्रेन संख्या-12156 के सामान्य डिब्बे में सफर कर रही गर्भवती महिला क्षमता देवी को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिली, जिसके बाद आगरा स्टेशन पर एंबुलेंस और रेलवे चिकित्सक का तैनात कर दिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘11 बजकर 45 मिनट पर महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन के आगरा स्टेशन पहुंचने के बाद रेलवे चिकित्सक ने जच्चा-बच्चा की जांच की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं."
- 08:51 AM • 15 Feb 2024
यहां समझिए पूरा गणित
समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया है. सपा की ओर से ये तीन नाम के आने के बाद गठबंधन की साथी और अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल ने अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने ऐलान किया है कि वह सपा कैंडिडेट को राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं करेंगी. वहीं, बीते दिनों राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी ने भी सपा चीफ अखिलेश का साथ छोड़ भाजपा से हाथ मिलाया था. ऐसे में अब अखिलेश के तीसरे कैंडिडेट के लिए राज्यसभा चुनाव फंस गया है. इस लिंक को क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT