यूपी नगर निकाय चुनाव: पहले चरण की वोटिंग शुरू, CM Yogi ने किया मतदान, कही ये बात

यूपी तक

04 May 2023 (अपडेटेड: 04 May 2023, 04:49 AM)

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में आज यानी 4 मई को निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. मतदान सुबह…

हले चरण की वोटिंग शुरू, CM Yogi ने किया मतदान

हले चरण की वोटिंग शुरू, CM Yogi ने किया मतदान

follow google news

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में आज यानी 4 मई को निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी गोरखपुर में वोटिंग की है. सीएम योगी ने कहा है कि चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. मैंने भी मतदान किया है. ये चुनाव स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी को लेकर हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रथम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. मैंने अभी मतदान किया है. 4 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मतदाता दो चरणों में स्मार्ट और सेफ सिटी को लागू करने के लिए मतदान करेंगे. 2 करोड़ 40 लाख से ज़्यादा मतदाता आज वोट डाल रहे हैं. सीएम योगी ने आगे कहा कि ईश्वर की कृपा है कि आज 4 मई को इतना सुहावना मौसम है, जिससे लोग नगर की सरकार अच्छी चुनें. लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इसे मैं ईश्वर की कृपा मानता हूं.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मैं अपील करता हूं कि हम अगर ईमानदारी से अपने मत के अधिकार का उपयोग करें तो नगरीय क्षेत्रों को काम करने का मौक़ा मिलेगा.

37 जिलों में हो रहा मतदान

आपको बता दें कि प्रथम चरण के दौरान प्रदेश प्रदेश के 37 जिलों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 4 मई को सूबे के, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में मतदान हो रहा है. इस दौरान करीब 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

बता दें कि महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा, जबकि बाकी पदों के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा.

11 मई को दूसरे चरण की वोटिंग

आपको यह भी बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होनी है. तो वहीं 13 मई को मतगणना होगी.

 

 

    follow whatsapp