UP Police Constable Result: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट आया, जानिए फिजिकल कब कराया जाएगा

यूपी तक

21 Nov 2024 (अपडेटेड: 21 Nov 2024, 02:13 PM)

UP Police Result: आखिर जिस लम्हे का यूपी के लाखों युवाओं का बेसब्री से इंतजार था, वो सामने आ गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

UP Police Constable Result Out

UP Police Constable Result Out

follow google news

UP Police Constable Result Out: आखिर जिस लम्हे का यूपी के लाखों युवाओं का बेसब्री से इंतजार था, वो सामने आ गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2024 (2024 UP Police Constable Result) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मालूम हो कि 23, 24, 25 और 30 अगस्त 2024 को यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा कराई गई थी. अब अबसे बड़ा सवाल यह है कि जिन अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा में चयन हो गया उनका डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट कब होगा? तो आपको बता दें कि इस बारे में बोर्ड ने आधिकारिक जानकारी साझा कर दी है. 

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आधिकारिक सूचना जारी करते हुए बताया है कि चयनित उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बॉडी प्रोफाइल स्क्रीनिंग टेस्ट (DV/BPST) दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है. वहीं,  शारिरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) जनवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जानी प्रस्तावित है. बोर्ड ने बताया है कि अभ्यर्थियों के अंकों का विवरण सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया की समाप्ति के बाद प्रकाशित किया जाएगा.

गौरतलब है कि दो चरणों में आयोजित इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जबकि 32 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इन सभी का लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार था और आज सबका इंतजार समाप्त हुआ. बता दें कि अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि सभी महत्वपूर्ण अपडेट से अवगत रहें.

    follow whatsapp